Vedanta Q4 Results: अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की माइनिंग कंपनी वेदांता ने मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 6 प्रतिशत कम रहकर 34,937 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37,225 करोड़ रुपये रहा था। मार्च 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 27 प्रतिशत गिरकर 2,273 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले 3,132 करोड़ रुपये था।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मार्च 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड EBITDA 8,969 करोड़ रुपये रहा। यह तिमाही आधार पर 3 प्रतिशत ज्यादा है और सालाना आधार पर 4 प्रतिशत कम है। EBITDA मार्जिन बढ़कर 30 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 29 प्रतिशत था। कंपनी का शुद्ध मुनाफा (before exceptional items) 2,453 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो सालाना आधार पर 37 प्रतिशत कम है। मार्च 2023 तिमाही में यह मुनाफा 3,885 करोड़ रुपये था।