Chennai Petroleum Corp Share Price: चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयरों बुधवार 24 अप्रैल को जोरदार तेजी आई। कंपनी के शेयक शुरुआती कारोबार में करीब 16 फीसदी बढ़कर 1,088 रुपये के भाव पर पहुंच गए, जो इसका नया 52-वीक हाई है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी उसके मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। इसके अलावा कंपनी ने हर शेयर पर 55 रुपये का डिविडेंड देने का भी फैसला किया है। चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर करीब 72 प्रतिशत 627.89 करोड़ रुपये रहा, जो दिसबंर तिमाही में 365.28 करोड़ रुपये था। हालांकि यह एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 1,012.81 करोड़ रुपये के मुनाफे से कम है।
कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 20,822.95 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 21,350.05 करोड़ रुपये रहा था। वहीं दिसंबर 2023 तिमाही में कंपवी का रेवेन्यू 20,453.94 करोड़ रुपये था।
प्रति शेयर 55 रुपये के डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने प्रति शेयर 55 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया, “हमारे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 550 प्रतिशत के इक्विटी डिविडेंड (डाइनल) की सिफारिश की है। यानी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर कंपनी 55 रुपये का डिविडेंड देगी। हालांकि अभी इस पर शेयरधारकों की सालाना जनरल मीटिंग में मंजूरी लिया जाना बाकी है।” कंपनी ने कहा कि वह डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट के बारे में आने वाले दिनों में सूचना देगी।
एक साल में 300% चढ़ा शेयर
एनएसई पर दोपहर 2 बजे के करीब, चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयर 15.5 फीसदी की तेजी के साथ 1,071.55 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2024 की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 52.15% की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 300 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
बता दें कि चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन को पहले मद्रास रिफाइनरीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह इंडियन ऑयल की सहायक कंपनी है, जिसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है