Markets

M&M Finance के शेयर में आज दिखी गिरावट, एक दिन में ही 5% से ज्यादा टूटा

Moneycontrol - Hindi Business News

Stock Market: शेयर मार्केट में आज काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इसके साथ ही आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान में क्लोजिंग दी। हालांकि आज एक अहम कंपनी के स्टॉक में भारी गिरावट आई और स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा गिर गया। इसका नाम M&M Finance है। कंपनी में 150 करोड़ रुपये के फ्रॉड का खुलासा हुआ है, जिसके बाद स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली है।

शेयर में गिरावट

M&M Finance के शेयर प्राइज में आज गिरावट देखने को मिली है। शेयर एक दिन पहले एनएसई पर 278.85 के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि आज शेयर गिरावट के साथ एनएसई पर 264.05 रुपये के भाव पर खुला। इसके साथ ही शेयर ने आज 256.50 रुपये का लो लगाया और 271 रुपये का हाई लगाया।

एक दिन मे गिरा शेयर

आखिर में बाजार बंद होने पर शेयर 15.40 रुपये (5.52%) की गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर ने 23 अप्रैल को एनएसई पर 263.45 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी। वहीं पिछले 5 दिनों में शेयर 10% तक टूट चुका है। शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 346.55 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 237.35 रुपये है।

फ्रॉड आया सामने

दरअसल, कंपनी ने एक फ्रॉड का पता लगया है, जिसके कारण कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली है। वहीं कंपनी की ओर से इस फ्रॉड के कारण अपनी निर्धारित बोर्ड बैठक भी स्थगित कर दी और साथ ही कंपनी की ओर से तिमाही नतीजों का ऐलान भी नहीं किया गया। कंपनी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में उसकी एक ब्रांच में 150 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का पता चला है।

दस्तावेजों की जालसाजी

कंपनी ने बताया कि कंपनी के जरिए डिस्बर्स किए गए व्हीकल लोन के संबंध में धोखाधड़ी में केवाईसी दस्तावेजों की जालसाजी शामिल थी, जिससे कंपनी के धन का गबन हुआ। मामले में जांच अंतिम चरण में है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top