Markets

Rama Steel Tubes के शेयरों में 6% का उछाल, 500 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

Moneycontrol - Hindi Business News

Rama Steel Tubes share price : स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड (RSTL) ने पब्लिक ऑफर के जरिए फंड जुटाने का निर्णय लिया है। कंपनी ने आज 23 अप्रैल को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि 22 अप्रैल 2024 को हुई बैठक में बोर्ड की मंजूरी के बाद वह अतिरिक्त पब्लिक ऑफर के माध्यम से 500 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई है। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में 6 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक 6.07 फीसदी की बढ़त के साथ 13.63 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Rama Steel Tubes का बयान

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार फंड जुटाने के इस प्लान को शेयरधारकों की मंजूरी और अन्य जरूरी रेगुलेटरी क्लीयरेंस की जरूरत होगी। इस प्लान को अतिरिक्त इक्विटी शेयर जारी करके एग्जीक्यूट किया जाएगा। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,017.33 करोड़ रुपये हो गया है। इसका 52-वीक हाई 16.82 रुपये और 52-वीक लो 9.97 रुपये है।

टेक्निकल की बात करें तो रामा स्टील ट्यूब्स का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 47.4 पर है, जिसका मतलब है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर हैं।

मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है स्टॉक

पिछले एक महीने में रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीनों में स्टॉक ने 20 परसेंट का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 12 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 31 फीसदी का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 3795 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top