Dividend Stock: टाटा ग्रुप की FMCG कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 7.75 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। FY24 की चौथी तिमाही के तिमाही नतीजों की घोषणा के साथ कंपनी ने 775 फीसदी डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के शेयरों में आज 23 अप्रैल को 0.07 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 1173.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,269.60 रुपये और 52-वीक लो 700.45 रुपये है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़ रुपये है।
Tata Consumer Products :डिविडेंड से जुड़ी डिटेल
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कहा कि यदि आगामी 61वीं एनुअल जनरल मीटिंग में सदस्यों द्वारा डिविडेंड को मंजूरी दे दी जाती है, तो AGM के बाद और इसकी घोषणा के 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 17 अगस्त 2001 से 24 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने प्रति शेयर ₹8.45 की राशि का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है। मौजूदा शेयर प्राइस पर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का डिविडेंड यील्ड 0.72 फीसदी है। कंपनी ने इसके पहले 2022 में 6.05 रुपये और 2021 में 4.05 रुपये का डिविडेंड जारी किया था।
कैसे Tata Consumer Products के तिमाही नतीजे
जनवरी-मार्च तिमाही में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 217 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 269 करोड़ रुपये था। टाटा कंज्यूमर ने 23 अप्रैल को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 31 मार्च को समाप्त तीन महीनों में कंपनी का रेवेन्यू 8.5 फीसदी बढ़कर 3,927 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का EBITDA मार्जिन 190 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 16 फीसदी रहा।
FY24 में Tata Consumer Products ने खोले 95 नए स्टोर
FY24 की चौथी तिमाही के दौरान टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 29 नेट न्यू स्टोर खोले और 6 नए शहरों में एंट्री की। इस वर्ष सबसे अधिक 95 स्टोर जोड़े गए। इससे 61 शहरों में स्टोरों की कुल संख्या 421 हो गई।