सरकारी कंपनी इंडियन रेन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में आज तेज उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव शुक्रवार को 11 प्रतिशत की तेजी के साथ 179 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। स्टॉक की कीमतों में यह उछाल शुक्रवार को जारी मजबूत तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली।
मजबूत तिमाही नतीजों से निवेशक गदगद
इंडियन रेन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 337.37 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसने 253.61 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बढ़कर 1,391.63 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,036.31 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का खर्च 911.96 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 747.93 करोड़ रुपये था।
50 दिन में 7 गुना रिटर्न
इंडियन रेन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ने 2023 के अंत में बाजार में डेब्यू किया था। तब कंपनी के आईपीओ का प्राइस 32 रुपये था। महज 50 दिनों के अंदर कंपनी के शेयरों का भाव 214 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यानी आईपीओ के भाव 7 गुना दाम बढ़ गया। हालांकि, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद कंपनी के शेयर मुनाफा वसूली का शिकार हो गए।