Uncategorized

ऑर्डर के दम पर ‘रॉकेट’ हुआ ये मल्टीबैगर Stock, मिला ₹872 करोड़ का ठेका, 1 साल में दिया 155% रिटर्न

ऑर्डर के दम पर 'रॉकेट' हुआ ये मल्टीबैगर Stock, मिला ₹872 करोड़ का ठेका, 1 साल में दिया 155% रिटर्न | Zee Business

 

Welspun Corp shares: बाजार में तेजी के बीच आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स सेक्टर की वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड के स्टॉक में आज (22 अप्रैल) तेज उछाल दर्ज किया है. शुरुआती काराबोर में BSE पर स्टॉक 5 फीसदी बढ़कर 555 के स्तर पर पहुंच गया. स्टॉक में ये बढ़त ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि उसे भारत और यूएसए में कुल 872 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को सालभर में 155 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

Welspun Corp Order Details

स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Welspun Corp को India और USA, दोनों में मल्टीपल लाइन पाइप ऑर्डर मिले हैं. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 872 करोड़ रुपये है. इस ऑर्डर के तहत एक कॉन्क्रीट कोटेड LSAW पाइप्स और बेंड्स के लिए है. यह मिडिल ईस्ट में क्रिटिकल ऑयल ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट के लिए है. इस ऑर्डर को वित्त वर्ष 2024-25 में पूरा किया जाना है.

Welspun Corp Share Price History

मल्टीबैगर स्टॉक का 52 वीक हाई 625 है, जो इसने 6 फरवरी 2024 को बनाया था. जबकि इसका लो 210.60 है. कंपनी का मार्केट कैप 14,485.88 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में यह 1 फीसदी, दो हफ्ते में 6 फीसदी, 3 महीने में 6 फीसदी औ इस साल 3 फीसदी टूटा है. हालांकि, एक महीने में स्टॉक 3 फीसदी, 6 महीने में 26 फीसदी और एक साल में 156 फीसदी का रिटर्न दिया है. 3 साल में इसने निवेशकों को 300 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top