Company

HDFC Bank Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 40% बढ़कर 176.2 अरब, रेवेन्यू में 133% का इजाफा

HDFC Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के लिए वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च 2024 तिमाही के दौरान बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध रेवेन्यू सालाना आधार पर 133.6 प्रतिशत बढ़कर 807 अरब रुपये हो गया। एक साल पहले यह 345.5 अरब रुपये था। तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 39.9 प्रतिशत बढ़कर 176.2 अरब रुपये हो गया।

बैंक की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया कि स्टैंडअलोन बेसिस पर मार्च 2024 तिमाही में एचडीएफसी बैंक का शुद्ध रेवेन्यू सालाना आधार पर 47.3 प्रतिशत बढ़कर 472.4 अरब रुपये हो गया। इसमें सब्सिडियरी एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में हिस्सेदारी बिक्री से 73.4 अरब रुपये का ट्रांजेक्शन गेन भी शामिल है। एक साल पहले मार्च 2023 तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध रेवेन्यू 320.8 अरब रुपये था। तिमाही के दौरान स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा बढ़कर 165.11 अरब रुपये रहा, जो एक साल पहले 120.47 अरब रुपये था।

तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय 24.5 प्रतिशत बढ़कर 290.8 अरब रुपये हो गई, जो एक साल पहले 233.5 अरब रुपये थी। अन्य इनकम यानि कि नॉन इंट्रेस्ट रेवेन्यू को 181.7 अरब रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 87.3 अरब रुपये दर्ज किया गया था।

FY24 में कितना मुनाफा

वित्त वर्ष 2024 के दौरान बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 39.3 प्रतिशत बढ़कर 640.6 अरब रुपये रहा। स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37.9 प्रतिशत बढ़कर 608.1 अरब रुपये रहा। इस दौरान स्टैंडअलोन शुद्ध रेवेन्यू 1577.7 अरब रुपये रहा, जो एक साल पहले 1180.6 अरब रुपये था।

HDFC Bank बैलेंस शीट और डिपॉजिट

31 मार्च 2024 तक HDFC Bank की बैलेंस शीट का साइज 36176 अरब रुपये था। एक साल पहले यह 24661 अरब रुपये था। कुल डिपॉजिट का अमाउंट 23798 अरब रुपये था, जो एक साल पहले से 26.4 प्रतिशत ज्यादा है। करंट अकाउंट डिपॉजिट का आंकड़ा 3100 अरब रुपये और सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट का आंकड़ा 5987 अरब रुपये रहा। टाइम डिपॉजिट 31 मार्च 2024 तक 14710 अरब रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले के मुकाबले 40.4 प्रतिशत ज्यादा है। ग्रॉस एडवांस 55.4 प्रतिशत बढ़कर 25078 अरब रुपये के रहे। डॉमेस्टिक रिटेल लोन सालाना आधार पर 108.9 प्रतिशत, कमर्शियल व रूरल बैंकिंग लोन 24.6 प्रतिशत और कॉरपोरेट व अन्य होलसेल लोन 4.2 प्रतिशत बढ़े।

एसेट क्वालिटी और नेटवर्क

बैंक की एसेट क्वालिटी तिमाही आधार पर सुधरी है लेकिन सालाना आधार पर इसमें गिरावट आई है। 31 मार्च 2024 को बैंक का ग्रॉस NPA (non-performing asset), ग्रॉस एडवांस का 1.24 प्रतिशत था। 31 दिसंबर 2023 तक यह 1.26 प्रतिशत था। वहीं 31 मार्च 2023 को ग्रॉस NPA 1.12 प्रतिशत था। 31 मार्च 2024 को बैंक का नेट NPA, नेट एडवांस का 0.33 प्रतिशत दर्ज किया गया।

नेटवर्क की बात करें तो 31 मार्च 2024 तक एचडीएफसी बैंक के 4065 शहरों में 8738 ब्रांच और 20938 एटीएम थे। इनमें से 52 प्रतिशत ब्रांच अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,349.90  0.72%  
NIFTY BANK 
₹ 50,372.90  0.50%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,144.26  0.56%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,223.00  1.50%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,741.20  0.06%  
CIPLA LTD 
₹ 1,465.50  0.41%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 773.85  1.19%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 780.75  2.77%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,465.65  1.97%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,525.15  0.02%  
WIPRO LTD 
₹ 557.15  0.86%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,250.55  0.12%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 140.22  0.54%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 648.05  1.26%