Company

Sterling & Wilson Renewable Energy को Q4 में 1.4 करोड़ का मुनाफा, जानिए कैसे रहे नतीजे

Moneycontrol - Hindi Business News

Sterling and Wilson Renewable Energy Q4 Result : स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी (SWREL) ने आज 21 अप्रैल को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 1.4 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मुनाफे में यह उछाल इनकम में बढ़ोतरी के चलते देखने को मिली है। कंपनी ने शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष की जनवरी-मार्च अवधि में उसे 421.11 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 3.95 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 561.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

पूरे FY24 में कंपनी का घाटा कम होकर 210.79 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि FY23 में इसे 1174.96 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। FY24 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 86.36 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,211.40 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, पूरे वित्त वर्ष के दौरान आय पिछले वित्त वर्ष के 2,125.87 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,120.79 करोड़ रुपये हो गई।

 

तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 1,177.66 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 503.88 करोड़ रुपये से अधिक है। FY24 में खर्च 3293.11 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 2,304.61 करोड़ रुपये था।

कंपनी के पास 8,084 करोड़ का ऑर्डर

कंपनी ने कहा कि मार्च 2024 तक उसके पास 8,084 करोड़ रुपये के अन-एग्जीक्यूटेड ऑर्डर थे, जबकि मार्च 2023 तक 4,913 करोड़ रुपये के ऑर्डर थे। तिमाही के दौरान कंपनी को 488 करोड़ रुपये के नये ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को देश में दूसरे फ्लोटिंग सोलर मॉड्यूल प्रोजेक्ट के लिए लोवेस्ट बिडर घोषित किया गया। कंपनी को इटली में सिस्टम प्रोजेक्ट के बैलेंस के लिए एनफिनिटी से Q4 में अपना दूसरा इंटरनेशनल ऑर्डर भी प्राप्त हुआ।

कंपनी ने कहा, “हमें FY23 में 4,387 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर फ्लो की तुलना में FY24 में 13 प्रोजेक्ट्स में 6,023 करोड़ रुपये के कुल ऑर्डर/LOI प्राप्त हुए हैं।” वित्त वर्ष 2024 में कुल शुद्ध कर्ज 116 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1,966 करोड़ रुपये था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top