HDFC Bank Dividend: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने 20 अप्रैल को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के लिए वित्तीय नतीजे जारी किए। इस दौरान बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए फाइनल डिविडेंड भी तय कर दिया। HDFC Bank ने शेयर बाजारों को बताया कि मीटिंग में बैंक के बोर्ड ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर 19.50 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस पर बैंक की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।
HDFC Bank के बोर्ड ने डिविडेंड के लिए 10 मई 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। बैंक का कहना है कि अगर सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की ओर से डिविडेंड मंजूर हो जाता है, तो इसका भुगतान पात्र शेयरधारकों को किया जाएगा।
मार्च 2024 तिमाही में कितना रहा HDFC Bank का मुनाफा
मार्च 2024 तिमाही के दौरान HDFC Bank का कंसोलिडेटेड शुद्ध रेवेन्यू सालाना आधार पर 133.6 प्रतिशत बढ़कर 807 अरब रुपये हो गया। एक साल पहले यह 345.5 अरब रुपये था। तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 39.9 प्रतिशत बढ़कर 176.2 अरब रुपये हो गया। स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक का शुद्ध रेवेन्यू सालाना आधार पर 47.3 प्रतिशत बढ़कर 472.4 अरब रुपये हो गया। एक साल पहले मार्च 2023 तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध रेवेन्यू 320.8 अरब रुपये था। तिमाही के दौरान स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा बढ़कर 165.11 अरब रुपये रहा, जो एक साल पहले 120.47 अरब रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।