Irctc me train ticket book kaise banaye : भारत में सभी ट्रेन की यात्रा करते है। आप भी जरूर करते हो। यह तो आप जानते ही हो टिकट बुक करने में कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लाइन में लाइन खड़ा रहना होता है। बहुत से को काम की भी छुट्टी लेनी होती है इतना मेहनत करने के बाद आपका टिकट बुक होता है। आज हम जो तरीका बता रहे है उसकी मदद से आप घर बैठे ही टिकट बुक करा सकते हो।
मेरे कुछ Article में मैंने बताया था की IRCTC क्या है, IRCTC में Account कैसे खोले, IRCTC में Online Tatkal Ticket कैसे बुक करेंगे. आज हम आपको ये भी बताएँगे की क्यों IRCTC से train ticket book करना फायदे मंद है. आइये सीखते हे IRCTC में Online Train Ticket कैसे Book करते है। आप हमारी इस पोस्ट को पूरी तरह पढ़ना जिससे आपको टिकट बुक कराने में ज्यादा परेशानी नही आ सके। Railway me train ticket booking kaise kare
Online Train Ticket Book karne ke liye kya kya chahiye
आपके पास ज्यादा PC कंप्यूटर या अच्छा स्मार्टफोन होना चाहिए
आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिये और जिसमे अच्छा इंटरनेट स्पीड आती हो।
आपके पास एक irctc का mobile apps होना चाहिये।
ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद आपको उसको पेमेंट देना होता है। इसलिय आपके पास नेट बैंकिंग अकाउंट, डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड, wallet account इनमे आपके पास कोई होना चाहिये। tatkal ticket kaise book kare
mobile apps se railway trian ticket booking kaise kare
1. सबसे पहले आप IRCTC Rail Connect का apps download कर ले। यदि आपका अकाउंट अभी भी इस पर नही बना है तो आप इस पर अपना अकाउंट बना ले। और अकाउंट लॉगिन करे।
2. Train Ticket option को चुने।
3 अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा। जिसे भरना है।
From Station- यहां पर कुछ स्टेशन का नाम लिखना है
To station- इसमें आपको वह लिखता आपको जाना है जैसे कि मैं झांसी लिख रहा हु। आपको जहां सफर करना है वो लिखे।
Journey Date- किस दिन का टिकट चाहिए वह तारीख लिखे।
4. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। आपको जिस पर जितने भी ट्रेन में चलेगी उस सभी ट्रेनों के लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
उसमे से ट्रेन को चुन ले आपको किस ट्रैन से सफर करना है।
5. आपको किस डिब्बे में सफर करना है वो चुने। ऑप्शन इस प्रकार होता है।
General ticket – नॉर्मल टिकट बुक के लिये General ऑप्शन चुने। सामान्य सभी जनरल कोच में सफर करते। इसलिय आप यह चुन सकते हो।
Premium tatkal – उन लोगों के लिए होता है जो वेटिंग लिस्ट से बचना चाहते हैं क्योंकि इस टिकट की कीमत बहुत ज्यादा होती है इसे हर कोई नहीं लेता है इसमें आपको पक्का कन्फर्म में सीट मिल जाती है आप यह भी चुन सकते हो।
Tatkal – जनरल Quota में सीट नही मिलने पर आप तत्काल की बुकिंग कर सकते हो।
तत्काल बुकिंग सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे के बीच में ही होती है।
10 am से 11 Am के बीच AC class ticket की booking होती है।
11 am to 12 am के बीच Non AC class की booking होती है।
Ladies – आप महिला हो तो आप इस विकल्प चुने क्योकि इसमें अलग डिब्बे की की व्यवस्था होती है
आपको इनमे कोई एक ऑप्शन चुनना है। साधारण में सभी जनरल क्लास ही चुनते है। क्योंकि यह क्योकि यह बाकी की क्लास से सस्ता होता है। आप कुछ भी चुन सकते हो।
6. चुनने के बाद आपको सामने नया पेज खुलेगा। जिसमे आपको यह बताया जायेगा मि इसमें सीट available है या नही साथ ही टिकट कितने रुपये का है। यह भी बतायेगा
7. आपको सीट मिल जाती है तो आप ticket Book Now पर क्लिक करे।
8. Book Now par click करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा। जिसमे आपको passengers की जानकारी भरनी है। passenger details भर जाने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर डाले। क्योकि ticket booking के बाद मोबाइल नंबर पर ही reservation की जानकारी मिलती है। अब book now पर क्लिक करे।
9. अब आपकी भरी गई जानकारी सभी सामने आ जाती है। एक बार सभी जानकारी मिला ले। और अब पेमेंट करने के लिये make payment पर क्लिक करे।
10. पेमेंट हो जाने के बाद आपके मोबाइल नंबर, email, पर message आता है। वहाँ से वह E- Ticket होता है। इसे आप प्रिंट करा सकते हो। इस प्रकार आपका IRCTC में online train ticket booking हो जाता है।
यहाँ से ticket book करने का apps download कर सकते हो। click here
IRCTC में train ticket booking करने के क्या है फायदे
1. यह तो आप भी जानते हो सभी मनुष्य का सबसे कीमती वस्तु समय होता है। इससे अमूल्य वस्तु कोई नही है। ऑफलाइन टिकट बुक करने के लिये स्टेशन जाना होता था। जिसमे समय बर्बाद होता था। ऑनलाइन टिकट बुक करने से समय की भी बचत होती है। इसलिये ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहिये।
2. आपके समय के साथ आपका रुपये भी बचता है। क्योकि टिकट बुक जे लिये स्टेशन जाना होता है। और वहाँ जाने के ही कई रुपये लग जाते है। इसलिये ऑनलाइन टिकट बुक कराने से रूपये भी बचाते हो।
3. टिकट बुक कराने के लिये जो स्टेशन में जाके जो लाइन में लागना पड़ता है वो आपको लगना नहीं पड़ता. आप तो इतना तो जानते ही होंगे पैर दुखते है,या फिर किसी को बोलोगे भाई लाइन में थोड़ी देर के लिए खड़े हो जाओ मै आता हूँ,इन सब परेशानी से छुटकारा पाने के लिये ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहिये।
4. आपको मोबाइल में ही सभी ट्रैन का टाइम टेबल सामने आ जाता है। जिससे आपको सभी ट्रैन की जानकारी मिल जाती है और सभी ट्रेनों में भी अंतर सकते हो। इसलिये भी ऑनलाइन टिकट बुक करना सही ऑप्शन है।
आपको हमारी IRCTC में railway online train ticket book कैसे करे। आपको यह जानकारी कैसी लगी। हमे बताये। यदि और कुछ कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो हमे कमेंट करे। साथ ही आप यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।