Uncategorized

गजब! Aurobindo Pharma का करोड़ों डॉलर मुनाफे का बड़ा गेमप्लान, चीन में फैक्ट्री, Europe के मार्केट पर कब्जा

 

अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma ) के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) संथानम सुब्रमण्यन ने कहा है कि कंपनी अपने चीन के संयंत्र (China Manufacturing Units) से यूरोप के बाजारों (European Markets) में अप्रैल में आपूर्ति शुरू कर देगी। हैदराबाद की दवा कंपनी ने नवंबर, 2024 के अंतिम सप्ताह में इस संयंत्र का परिचालन शुरू किया है। फिलहाल कंपनी वहां अपना उत्पादन बढ़ाने की प्रक्रिया में है।

सुब्रमण्यन ने विश्लेषक कॉल में कहा कि चीन के संयंत्र से विशेषरूप से यूरोपीय बाजारों के लिए ‘बिलिंग’ अप्रैल महीने में शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि कंपनी को यूरोप से नियामकीय मंजूरियां मिल चुकी हैं और अब यह वहां उत्पादों की आपूर्ति शुरू कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘अब हम चीन से मंजूरियां हासिल करने की प्रक्रिया में हैं और उसके बाद अमेरिका (बाजार) के लिए भी निरीक्षण हो सकता है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी को अगले 2-3 वर्षों में चीन संयंत्र से अच्छी कमाई की उम्मीद है। राजस्व अनुमान के बारे में पूछे जाने पर, सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘यह पहला वर्ष है। लेकिन निश्चित रूप से हमें दो से तीन साल में इससे महत्वपूर्ण राजस्व मिलने की उम्मीद है।’’

वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे देखें-

हैदराबाद की प्रमुख दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा का वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 91.43 फीसदी बढ़कर 939.97 करोड़ रुपये हो गया। नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसका परिचालन से राजस्व 14.7 फीसदी बढ़कर 7,352 करोड़ रुपये हो गया। क्रमिक आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ पिछली तिमाही के मुकाबले 24.17 फीसदी बढ़कर 757 करोड़ रुपये और राजस्व 1.8 फीसदी बढ़कर 7,219 करोड़ रहा।

वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में फॉर्मूलेशन से राजस्व भी एक साल पहले की दूसरी तिमाही के मुकाबले 17.2 फीसदी बढ़कर 6,291 करोड़ रुपये रहा जो पिछली तिमाही से 5.4 फीसदी बढ़कर 5,968 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के राजस्व में अंतरराष्ट्रीय बाजार की 89 फीसदी हिस्सेदारी रही जबकि घरेलू बाजार का योगदान 11 फीसदी रहा।

कंपनी के समेकित राजस्व में अमेरिकी फॉर्मूलेशन (प्यूर्तो रिको को छोड़कर) का योगदान 51.1 फीसदी बढ़ा। कंपनी का अमेरिकी राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 28.9 फीसदी बढ़कर 3,756 करोड़ रुपये रहा। उसके बाद यूरोपीय फॉर्मूलेशन का राजस्व भी एक साल पहले के मुकाबले 1.6 फीसदी बढ़कर 1,728 करोड़ रुपये रहा।

ऑरोबिंदो फार्मा कंपनी प्रोफाइल-

ऑरोबिंदो फार्मा लिमिटेड (www.aurobindo.com), (NSE: AUROPHARMA, BSE: 524804, Reuters: ARBN.NS, Bloomberg: ARBP IN) एक एकीकृत वैश्विक दवा कंपनी है जिसका मुख्यालय हैदराबाद, भारत में स्थित है। कंपनी दुनियाभर के 150 से अधिक देशों में जेनेरिक दवाओं, ब्रांडेड स्पेशियलिटी फार्मास्युटिकल्स और सक्रिय फार्मास्युटिकल घटकों (API) के विकास, निर्माण और व्यावसायीकरण में लगी हुई है।

कंपनी के पास 25 निर्माण और पैकेजिंग सुविधाएं हैं, जिन्हें यूएसएफडीए, यूके एमएचआरए, ईडीक्यूएम, जापान पीएमडीए, डब्ल्यूएचओ, हेल्थ कनाडा, दक्षिण अफ्रीका एमसीसी, ब्राजील एएनवीआईएसए जैसी प्रमुख नियामक एजेंसियों से मंजूरी प्राप्त है।

कंपनी का मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो 7 प्रमुख चिकित्सीय/उत्पाद क्षेत्रों में फैला हुआ है, जिसमें सीएनएस (सेंट्रल नर्वस सिस्टम), एंटी-रेट्रोवायरल, सीवीएस (कार्डियोवैस्कुलर), एंटीबायोटिक्स, गैस्ट्रोएंटरोलॉजिकल, एंटी-डायबिटिक और एंटी-एलर्जिक दवाएं शामिल हैं, जिसे एक मजबूत अनुसंधान एवं विकास (R&D) ढांचे का समर्थन प्राप्त है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top