Bajaj Consumer Care December Quarter Results: FMCG कंपनी बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30.3 प्रतिशत गिरकर 25.31 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले मुनाफा 36.34 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 2 प्रतिशत गिरकर 234.41 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 239.14 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि दिसंबर 2024 तिमाही में खर्च बढ़कर 210.89 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 205.86 करोड़ रुपये के थे। बजाज कंज्यूमर केयर का मार्केट कैप 2,300 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
Bajaj Consumer Care शेयर 6 महीनों में 37 प्रतिशत लुढ़का
14 फरवरी को बीएसई पर कंपनी का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 172.85 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में शेयर 19 प्रतिशत और 6 महीनों में 37 प्रतिशत नीचे आया है। दिसंबर 2024 के आखिर तक बजाज कंज्यूमर केयर में प्रमोटर्स के पास 40.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)