Godfrey Phillips shares: सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर सप्ताह के लास्ट ट्रेडिंग सेशन में शुक्रवार (14 फरवरी) को रॉकेट बन गए। बीएसई पर गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर इंट्राडे में 16% तक उछलकर 5770 रुपये पर पहुंच गए। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर की कीमतों में यह उछाल कंपनी क वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के मजबूत नतीजों के चलते देखने को मिल रहा है।
वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में गॉडफ्रे फिलिप्स का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 48.7 प्रतिशत बढ़कर 315.9 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में 212.4 करोड़ रुपये था।
कंपनी का रेवेन्यू भी दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 27.3% के उछाल के साथ 1,591.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,249.6 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस के मोर्चे पर कंपनी की एबिटा से पहले की कमाई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 57.6 प्रतिशत बढ़कर 358.8 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 227.7 करोड़ रुपये थी।
क्या करती है कंपनी?
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड, मोदी एंटरप्राइजेज – केके मोदी ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी है। यह भारत में सबसे बड़ी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों में से एक है। कंपनी के सिगरेट ब्रांडों में फोर स्क्वायर, रेड एंड व्हाइट, कैवेंडर्स, स्टेलर, फोकस, ओरिजिनल्स इंटरनेशनल और अन्य शामिल हैं।
गॉडफ्रे फिलिप्स, फिलिप मॉरिस के साथ भारत में वैश्विक सिगरेट ब्रांड, मार्लबोरो (Marlboro) की मेन्यूफेक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन भी करती है। मजबूत सिगरेट और टोबेको (tobacco) पोर्टफोलियो के साथ कंपनी का मजबूत कन्फेक्शनरी पोर्टफोलियो भी है और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए इसकी अनूठी पेशकश है।
गॉडफ्रे फिलिप्स शेयर हिस्ट्री
बीएसई के मुताबिक, गॉडफ्रे फिलिप्स का मार्केट कैप 27,592.13 करोड़ रुपये है। कंपनी बीएसई 500 केटेगरी में आती है। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर का 52 वीक हाई 8480 रुपये है, जबकि 52 वीक लो 2,506.15 रुपये है। पिछले एक महीने में शेयर 27% चढ़ चुका है जबकि पिछले एक साल में स्टॉक ने 129% का रिटर्न दिया है।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)