United Breweries Q3 Results: शराब बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड ब्रुअरीज ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा कंपनी का कामकाजी मुनाफा भी गिरा है. हालांकि, रेवेन्यू के मोर्चे पर कंपनी को राहत मिली है, और इसमें 6.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.
United Breweries Q3 Results: 38.40 करोड़ रुपए रहा नेट प्रॉफिट
यूनाइटेड ब्रुअरीज की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 38.40 करोड़ रुपए रहा था. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 85.80 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है. रेवेन्यू 9.6% बढ़कर 1,998.4 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही 1,822.7 करोड़ रुपए था. कंपनी के मुताबिक बीयर की बिक्री तो खूब हुई, लेकिन बढ़ते खर्च और कुछ नुकसानों के कारण कंपनी का मुनाफा कम रहा.
United Breweries Q3 Results: कामकाजी मुनाफे में 3.1 फीसदी बढ़ोतरी
यूनाइटेड ब्रुअरीज का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 3.1 फीसदी गिरकर 141.2 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 145.7 करोड़ रुपए था. ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 8 फीसदी से गिरकर 7.1 फीसदी हो गया है. इसका मतलब है कि कमाई बढ़ने के बावजूद, कंपनी पर मुनाफे का दबाव बना रहा. कंपनी की बिक्री (वॉल्यूम) में 8% की बढ़ोतरी हुई है. प्रीमियम वॉल्यूम की बिक्री में 33% की ज़बरदस्त बढ़ोतरी हुई है. नेट सेल्स 10% बढ़ी है
United Breweries Q3 Results: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर
यूनाइटेड ब्रुअरीज का शेयर गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान 1.31% या 26.85 अंक टूटकर 2030.20 रुपए रहा है. NSE पर 1.33 % या 27.30 अंकों की गिरावट के साथ 2,030 रुपए पर बंद हुआ है. यूनाइटेड ब्रुअरीज का 52 वीक हाई 2,299.70 रुपए और 52 वीक लो 1,647.25 रुपए पर बंद हुआ है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 6.58% तक चढ़ चुका है. पिछले एक साल में 16.82% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 53.12 हजार करोड़ रुपए है.
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)