Multibagger stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो BLS इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी ने हाल ही में FY25 की तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने अब तक का सबसे अधिक तिमाही रेवेन्यू दर्ज किया है। कंपनी के शेयरों में आज 13 फरवरी को 0.63 फीसदी की गिरावट आई और यह BSE पर 394.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 16,249.35 करोड़ रुपये है।
कैसे रहे BLS International Services के तिमाही नतीजे
वीज़ा सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी BLS इंटरनेशनल सर्विसेज का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 43.2 फीसदी बढ़कर 121 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 84.5 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू 17% बढ़कर 513 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 438 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने Q3FY25 में EBITDA में 78.5% की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले ₹88.6 करोड़ से बढ़कर ₹158.1 करोड़ हो गई। EBITDA मार्जिन पिछले वर्ष के 20.2% से बढ़कर 30.8% हो गया। 31 दिसंबर 2024 तक FY25 में अधिग्रहण के बाद बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज का नेट कैश बैलेंस ₹690 करोड़ था।
BLS International Services के शेयरों का प्रदर्शन
BLS इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच पिछले कुछ समय से दबाव में हैं। हालांकि, लॉन्ग टर्म में इसने शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में इसने 7 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 5 साल में इसके निवेशकों को 2106 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है। फरवरी 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 17.89 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 394.65 रुपये पर पहुंच गई है। यानी पांच साल में निवेशकों का पैसा 22 गुना बढ़ा है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)