दूरसंचार विभाग (DoT) ने कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया से कहा है कि वह 2015 में अधिग्रहित स्पेक्ट्रम के लिए किए गए कुल भुगतान में कमी की भरपाई के लिए 6,090.7 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी या 5,493.2 करोड़ रुपये नकद जमा कराए.
हालांकि, कंपनी इक्विटी के माध्यम से बकाया राशि का भुगतान करने के लिए दूरसंचार विभाग के साथ बातचीत कर रही है. वोडाफोन आइडिया के गैर-कार्यकारी निदेशक हिमांशु कपानिया ने एक बयान में कहा, प्रत्येक स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए कंपनी द्वारा किया गया कुल भुगतान 2015 की नीलामी को छोड़कर स्पेक्ट्रम के आनुपातिक उपयोग से अधिक है.
दूरसंचार विभाग ने कहा कि कंपनी को 2015 में किए गए स्पेक्ट्रम के भुगतान में कमी को पूरा करने के लिए या तो बैंक गारंटी देनी होगी या नकद राशि का भुगतान करना होगा.
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)