SJVN Q3 Results, Dividend: पावर सेक्टर की नवरत्न पीएसयू सतलुज जल विद्युत लिमिटेड (SJVN) ने बाजार बंद होने के बाद 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही BSE 500 में शामिल कंपनी ने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड की भी सौगात दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक तीसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सात फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर दो फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है.
1.15 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
SJVN की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर ₹1.15 के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. इसके लिए कंपनी ने 21 फरवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. इस अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 6 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगा. दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 149 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही पर ये मुनाफा 139 करोड़ रुपए था. ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 23% बढ़कर 671 करोड़ रुपए हो गया है, जो FY24 की तीसरी तिमाही में 543 करोड़ रुपए था.
26% बढ़ा कंपनी का कामकाजी मुनाफा
सितंबर से दिसंबर तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 26% बढ़कर 462.91 करोड़ रुपए हो गया है. साथ ही मार्जिन 69% हो गया है. नवरत्न पीएसयू का इस वित्त वर्ष में कुल खर्च सालाना आधार पर 427 करोड़ रुपए से बढ़कर 520 करोड़ रुपए हो गया है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही कंपनी का खर्च 466 करोड़ रुपए था.इस तिमाही में, कंपनी ने अपनी जॉइंट वेंचर कंपनी क्रॉस बॉर्डर पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CPTC) में अपनी हिस्सेदारी 26% से बढ़ाकर 41.94% कर दी है.
हरे निशान पर बंद हुआ कंपनी का शेयर
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान SJVN का शेयर BSE पर 2.64% या 2.38 अंकों की बढ़त के साथ 92.60 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.97 % या 2.68 अंकों की तेजी के साथ 92.87 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 159.65 रुपए और 52 वीक लो 86.25 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 32.27% और पिछले एक साल में 14.13% तक टूट चुका है. SJVN का मार्केट कैप 36.39 हजार करोड़ रुपए है.
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)