Technical View: निफ्टी 50 आज इंट्राडे में 23,250 के करीब पहुंच गया। लेकिन इसमें उछाल में बिकवाली की रणनीति सबसे आगे रही। इसके परिणामस्वरूप इसने अपनी सारी बढ़त गंवा दी। इंडेक्स निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। वोलैटिलिटी के बीच इंडेक्स में लगातार सातवें सत्र में गिरावट जारी रही। एक्सपर्ट्स ने कहा कि जब तक इंडेक्स 23,250 से नीचे रहेगा, आगामी सत्रों में 22,800 पर महत्वपूर्ण सपोर्ट के साथ कंसोलिडेशन जारी रहने की संभावना है। निफ्टी आज थोड़ा ऊपर 23,056 पर खुला और इंट्राडे में 23,236 तक चढ़ गया। हालांकि, दोपहर में इसने धीरे-धीरे उस बढ़त को ख़त्म कर दिया। अंततः 14 अंकों की गिरावट के साथ 23,031 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक छोटे आकार का बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न बाजार के ऊपरी उछाल में मजबूती की कमी का संकेत दे रहा है।
शुक्रवार 14 फरवरी को कैसी रह सकती है Nifty की चाल
HDFC Securities के नागराज शेट्टी के अनुसार, निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान सकारात्मक बना हुआ है। लेकिन बाजार में तत्काल रेजिस्टेंस को पार करने की ताकत की कमी नजर आ रही है।
उन्होंने कहा, “23,250 के स्तर से ऊपर एक निर्णायक कदम बाजार में निकट अवधि के बॉटम रिवर्सल पैटर्न की पुष्टि कर सकता है। इसमें तत्काल सपोर्ट 22,800 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
वीकली ऑप्शन डेटा के मुताबिक निफ्टी 22,500-24,000 की सीमा में रह सकता है। इसमें उच्च स्तर पर 23,200-23,400 पर तत्काल रेजिस्टेंस नजर आ रहा है।
शुक्रवार 14 फरवरी को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल
बैंक निफ्टी ने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेजेज (10 और 20-डे ईएमए) से ऊपर उछालने का प्रयास किया। लेकिन उन स्तरों को बनाए रखने में नाकामयाब रहा। इंडेक्स 120 अंक गिरकर 49,360 पर बंद हुआ। बैंकिंग इंडेक्स ने डेली टाइम फ्रेम पर एक लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक छोटा बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न उच्च स्तर पर स्ट्रेंथ की कमी का संकेत दे रहा है। लेकिन लगातार तीसरे सत्र के लिए इंडेक्स ने 49,250 स्तर का बचाव करना जारी रखा।
Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा, इसमें ऊपर की तरफ 49,600-49,700 जोन एक बड़े रेजिस्टेंस के रूप में दिख रहा है, जहां मुनाफावसूली की सलाह दी जाती है। उनके अनुसार, इस रेजिस्टेंस के ऊपर एक निर्णायक ब्रेक इसे ऊपर जाने के लिए बढ़ावा दे सकता है। लेकिन इसमें नाकामयाब होने पर कंसोलिडेशन हो सकता है। उन्होंने सलाह दी कि ट्रेडर्स को सतर्क रहना चाहिए। ट्रेडर्स रिस्क मैनेजमेंट के लिए सपोर्ट के निकट खरीदारी करनी चाहिए और रेजिस्टेंस स्तर के निकट बाहर निकलना चाहिए।
इंडिया VIX, डर का इंडेक्स, 0.40 प्रतिशत ऊपर 14.96 पर बंद होने से पहले 12.20 से 15.47 तक की एक बड़ी रेंज में चला गया। ये रेंज अभी भी बुल्स के लिए प्रतिकूल है।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)