फार्मा सेक्टर आज जबरदस्त एक्शन में है। तीन दिनों की गहरी लाली से बाहर निकलकर निफ्टी फार्मा इंडेक्स आज करीब 2 फीसदी ऊपर है। ल्यूपिन और सुवेन जैसे नतीजों से पूरे सेक्टर का मूड सुधरा है। हालांकि नैटको जैसे कुछ ACCIDENT भी हैं, जिनमें आज भारी गिरावट आई है। यहां हम पूरे फार्मा सेक्टर के आउटलुक पर बात करेंगे, लेकिन शुरूआत ल्यूपिन के नतीजों से करते हैं। तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद से ल्यूपिन के शेयर में जोरदार तेजी दिख रही हैं। कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। मैनजमेंट ने कॉनकॉल और हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV से खास बातचीत में आगे की ग्रोथ का रोडमैप दिया।
नतीजों के बाद ल्यूपिन का मैनेजमेंट
कंपनी के ग्रोथ रोडमैप पर विस्तार से नजर डालें तो ल्यूपिन के मैनेजमेंट को ग्रोथ बढ़ने का भरोसा है। CNBC-TV18 से कंपनी के मैनेजमैंट ने खास बातचीत में कहा है कि आगे रेस्पाइरेटरी सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ संभव है। वित्त वर्ष 2026 में औसत US सेल्स 25 करोड़ डॉलर रहना संभव है। वहीं, इस अवधि में 22.5-23.5 फीसदी की मार्जिन रेंज की उम्मीद है।डाइबिटीज और कार्डियो ल्यूपिन के लिए सबसे बड़े सेगमेंट हैं। FY26 में डाइबिटीज कारोबार में सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है। चौथी तिमाही में exclusivity खत्म होने का असर दिखेगा।
कंपनी मैनेजमेंट ने आगे कहा कि FY26 के बाद ग्रोथ की रफ्तार अच्छी रहने की उम्मीद है। FY26 में अमेरिका में 25 करोड़ डॉलर की औसत सेल्स संभव है। Q4FY25 में gSpiriva का मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद है। Albuterol में मार्केट शेयर घटने का असर अगली तिमाही में दिखेगा। CY27 के दौरान Semaglutide की सेल्स में रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है।
नैटको फार्मा ने दिया झटका
बाजार की नजर आज मिडकैप फार्मा शेयरों पर है। नतीजों के बाद एक तरफ जहां नैटको फार्मा में 18 फीसदी की गिरावट है तो वहीं सुवेन फार्मा में 8 फीसदी की तेजी है। पहले बात करते हैं नैटको फार्मा की जो आज का एक्सीडेंट ऑफ द डे बना है। नैटको फार्मा के कमजोर तीसरी तिमाही नतीजों ने स्टॉक पर दबाव बनाया है। तीसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन पर भारी दबाव देखने को मिला है। ज्यादा मार्जिन वाले gRevlimid दवा का योगदान घटने से दबाव बढ़ा है। तीसरी तिमाही में कंपनी के एक्सपोर्ट फॉर्मूलेशन कारोबार में सालाना आधार पर 53 फीसदी और तिमाही आधार पर 6 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, घरेलू फॉर्मूलेशन कारोबार में सालाना आधार पर 3 फीसदी और तिमाही आधार पर 6 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, API बिक्री में सालाना आधार पर 44 फीसदी और तिमाही आधार पर 34 फीसदी की बढ़त हुई है। इस अवधि में कंपनी के क्रॉप हेल्थ बिक्री में सालाना आधार पर 7 फीसदी और तिमाही आधार पर भी 7 फीसदी की बढ़त हुई है।
Q3 तिमाही में नैटको फार्मा की आय तिमाही आधार पर 758 करोड़ रुपए से घटकर 475 करोड़ रुपए पर और EBITDA 267.8 करोड़ रुपए से घटकर 39.4 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं,EBITDA मार्जिन 35.33 फीसदी से घटकर 8.29 फीसदी पर रहा है। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही के 213 करोड़ रुपए से घटकर 132.4 करोड़ रुपए पर रहा है।
सुवेन फार्मा: अच्छी रही तीसरी तिमाही ने भरा जोश
सुवेन फार्मा के लिए तीसरी तिमाही काफी अच्छी रही है। इसके फार्मा CDMO सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ रही है। CDMO कारोबार सालाना आधार पर 101 फीसदी बढ़ा है। इस पर R&D का असर दिखा है। वही, स्पेशिलिटी केमिकल सेगमेंट कारोबार सालाना आधार पर 22 फीसदी घटा है। तिमाही आधार पर स्पेशिलिटी केमिकल सेगमेंट कारोबार में रिकवरी देखने को मिली है। फार्मा CDMO, API कारोबार में ग्रोथ से मार्जिन सुधरे हैं।
सुवेन फार्मा: मैनेजमेंट कमेंट्री
सुवेन फार्मा के मैनेजमेंट की कमेंट्री में कहा गया है कि तीसरी तिमाही की मजबूत ग्रोथ से 2030 तक 100 करोड़ डॉलर आय हासिल करने का भरोसा बढ़ा है। NJ बायो के अधिग्रहण के बाद ADC कारोबार सेगमेंट और मजबूत होगा। आगे कंपनी का फोकस ऑर्डर जल्द पूरे करने पर होगा। आगे 30 फीसदी से ज्यादा मार्जिन रह सकते हैं। अधिग्रहण पर कंपनी का फोकस जारी रहेगा। टेक्नोलॉजी पर निर्भर CDMO बनना चाहते हैं।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)