Markets

52-वीक हाई से 40% गिरा यह सरकारी शेयर, भाव 150 रुपये से भी कम, अब ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने दी ‘Buy’ रेटिंग

SAIL Share Price: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के शेयरों में आज 13 फरवरी को 4 फीसदी तक की शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी ने हाल ही में अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इन नतीजों के SAIL के शेयर की रेटिंग बढ़ा दी है। इसी के बाद आज इसके शेयरों में यह तेजी देखने को मिली। नुवामा ने यह रेटिंग ऐसे समय में बढ़ाई है, जब कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई से करीब 40 फीसदी नीचे आ गए हैं।

भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसे शुद्ध 142 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। हालांकि यह कंपनी को पिछले साल इसी तिमाही में हुए 423 करोड़ रुपये के मुनाफे से करीब 66 फीसदी कम है।

कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में पिछले साल से 5 फीसदी बढ़कर 24,490 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के स्टैंडअलोन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में 3 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी देखी गई और यह 2,389 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका सेल्स वॉल्यूम इस बीच बढ़कर 44.3 लाख टन रहा।

सुबह 11.52 बजे के करीब, SAIL के शेयर एनएसई पर 4.6 फीसदी की तेजी के साथ 110.56 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस शेयर का पिछले एक साल का उच्चतम स्तर 175.65 रुपये है, जो इसने 22 मई 2024 को छुआ था। तब से अब तक यह शेयर करीब 40 फीसदी नीचे आ चुका है।

नुवामा ने SAIL के शेयर पर पहले ‘Reduce (घटाएं)’ की सलाह दी है। लेकिन दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद अब उसने अपनी राय बदलकर इस शेयर को ‘खरीदने (Buy)’ की सलाह दी है। नुवामा का कहना है कि यह शेयर अब करीब 123 रुपये के भाव तक जा सकता है।

नुवामा को उम्मीद है कि SAIL का EBITDA प्रति टन, वित्त वर्ष 2025 और 2026 में औसतन 5,400-6,600 रुपये प्रति टन के बीच रहेगा, जबकि वित्त वर्ष 2013 से 2022 के दौरान यह 4,430 रुपये रहा था। इसका मुख्य कारण अधिक ग्रॉस मार्जिन और हाई वॉल्यूम है। कंपनी विस्तार के अगले चरण के लिए वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही से कैपिटल एक्सपेंडिचर शुरू करेगी, जो कर्ज घटाने की क्षमता को सीमित करता है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा, “हमें उम्मीद है कि कोकिंग कोल की कम कीमतों से ग्रॉस मार्जिन में सुधार होगा और बदले में वित्त वर्ष 2025 से 2027 के दौरान इसके EBITDA में 20% की दर से इजाफा देखने को मिलेगा। इसके अलावा स्टील के इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाए जाने से SAIL को सबसे अधिक लाभ मिलेगा।”

SAIL का ग्रॉस कर्ज दिसंबर तिमाही के दौरान 1,860 करोड़ रुपये घटकर 39,380 करोड़ रुपये रहा। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 के अंत तक यह घटकर 35,900 करोड़ रुपये रह जाएगा।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top