Uncategorized

24% टूट चुका है ये FMCG स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अब खरीदने का आया समय, ₹5,995 तक जाएगा भाव!

 

अगर Britannia Industries के शेयर पर आपकी नजर है, तो यह खबर आपके लिए अहम है। ब्रोकरेज शेयरखान की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का शेयर हालिया हाई से 24% तक गिर चुका है, लेकिन इसमें अब 22% का उछाल देखने को मिल सकता है। शेयरखान ने इसे ‘BUY’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹5,995 तय किया है। ऐसे में यह शेयर लॉन्गटर्म में 22% का रिटर्न दे सकता है।

ब्रिटानिया की कमाई कैसी रही?

कंपनी ने Q3FY25 में 8% की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है। इसमें सबसे बड़ा योगदान 6% की वॉल्यूम ग्रोथ का रहा, जो अनुमानित 3-5% से ज्यादा है। हालांकि, कच्चे माल की महंगाई की वजह से मुनाफे में थोड़ी गिरावट आई है।

ग्रॉस मार्जिन 515 बेसिस पॉइंट (bps) घटा
ऑपरेटिंग मार्जिन (OPM) 90 bps गिरा
शुद्ध मुनाफा (PAT) 4% बढ़ा

लॉन्ग टर्म प्लान से होगी ग्रोथ

ब्रिटानिया सिर्फ बिस्किट बेचने तक सीमित नहीं रहना चाहती। कंपनी इनोवेशन, नए प्रोडक्ट्स, शहरी बाजार में रीब्रांडिंग, मार्केटिंग और डेयरी बिजनेस के विस्तार पर फोकस कर रही है। इससे लॉन्ग टर्म ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा।

महंगाई का असर कैसे मैनेज करेगी कंपनी?

ब्रिटानिया ने 6-6.5% दाम बढ़ाए हैं, जिससे लगभग 11% की कच्चे माल की महंगाई को कवर किया जा सके। मैनेजमेंट का कहना है कि कंपनी अपने ऑपरेटिंग मार्जिन को 17-18% के स्तर पर बनाए रखेगी।

शेयरखान की रिपोर्ट कहती है कि FY25E, FY26E और FY27E EPS के हिसाब से स्टॉक 56x, 48x और 43x P/E पर ट्रेड कर रहा है, यानी मौजूदा लेवल पर इसमें इन्वेस्टमेंट करना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top