Markets

Max Healthcare Shares: पांच दिनों में 12% की गिरावट, तिहरी चोट पर मैक्स हेल्थकेयरों के शेयर धड़ाम

Max Healthcare Shares: मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों को आज तिहरी चोट लगी। घरेलू मार्केट में बिकवाली का माहौल बना हुआ है और इसके कारोबारी नतीजे भी कमजोर आए, जिसने मैक्स हेल्थकेयर पर दबाव बना हुआ था और अब आज कई ब्लॉक डील्स में 321 करोड़ रुपये के शेयरों के लेन-देन ने दबाव बढ़ा दिया। इन तीनों को मिलाकर शेयरों पर दबाव बना और यह करीब 3 फीसदी टूट गया। फिलहाल बीएसई पर यह 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 997.55 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2.94 फीसदी की गिरावट के साथ 990.35 रुपये के भाव तक आ गया था। आज की गिरावट को मिलाकर पांच कारोबारी दिनों में यह करीब 12 फीसदी फिसल चुका है।

Max Healthcare के शेयरों पर क्यों बना है बिकवाली का दबाव

मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों पर इसके दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद से ही दबाव बना हुआ है। दिसंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6.5 फीसदी गिरकर 316 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके मुनाफे में यह गिरावट जयपी हेल्थकेयर के शेयरहोल्डिंग में बदलाव से जुड़े अथॉरिटीज को एकमुश्त भुगतान करने के चलते आई। मैक्स हेल्थकेयर ने जयपी हेल्थकेयर का अधिग्रहण किया है। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई लेकिन इस दौरान ग्रॉस रेवेन्यू 1,779 करोड़ रुपये से उछलकर 2,381 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों ने 10 महीने में निवेशकों की पूंजी करीब 74 फीसदी बढ़ा दी। पिछले साल 1 मार्च 2024 को यह 707.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह पिछले महीने 8 जनवरी 2025 को 1227.50 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 18 फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top