Markets

Mutual Fund News: म्यूचुअल फंड का क्रेज कायम, ओपन-एंडेड इक्विटी फंडों में लगातार 47वें महीने निकासी से अधिक निवेश

Mutual Fund News: कुछ महीनों से घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का काफी दबाव बना हुआ है लेकिन इसके बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड में पिछले महीने जनवरी में निवेश में मामूली गिरावट आई। इसका खुलासा म्यूचुअल फंड बॉडी AMFI (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया) की तरफ से जारी आंकड़ो से हुआ है। एएमएफआई के आंकड़ों के मुताबिक इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश जनवरी में मासिक आधार पर महज 3.6 फीसदी गिरकर 39,687.78 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश 26,459 करोड़ रुपये से हल्का गिरकर 26400 करोड़ रुपये पर आ गया। जनवरी महीने में बीएसई सेंसेक्स में 1.28 फीसदी और निफ्टी 50 में 0.99 फीसदी की गिरावट आई। भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का नेट एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) दिसंबर में 66.93 लाख रुपये की तुलना में बढ़कर जनवरी महीने में 67.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ओपन-इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में लगातार 47वें महीने नेट इनफ्लो

ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की बात करें जनवरी में इसमें निवेश मासिक आधार पर 14.5 फीसदी उछलकर 41,155.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ओपन-एंडेड इक्विटी फंडों में नेट इनफ्लो लगातार 47वें महीने पॉजिटिव जोन में बना हुआ है यानी कि लगातार 47वें महीने निकासी से अधिक निवेश आया। थीमैटिक/सेक्टरल और स्मॉल कैप फंडों में अधिक निवेश आया। एसआईपी के जरिए मासिक निवेश भी 26 हजार करोड़ रुपये के ऊपर बना रहा।

कैटेगरीवाइज ऐसा रहा रुझान

इक्विटी फंड कैटेगरी में बात करें तो स्मॉलकैप फंड्स में निवेश 22.6 फीसदी उछलकर 5,720.87 करोड़ रुपये, मिडकैप फंड्स में हल्की तेजी के साथ 5,147.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया तो लॉर्जकैप फंड्स में 52.3 फीसदी के उछाल के साथ 3,063.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

वहीं दूसरी तरफ सेक्टरल/थीमैटिक फंड्स में निवेश 41.2 फीसदी गिरकर 9,016.60 करोड़ रुपये पर आ गया क्योंकि जनवरी में न्यू फंड ऑफर्स (NFOs) की संख्या में गिरावट आई। तीन सेक्टरल/थीमैटिक फंड्स के जरिए जनवरी में म्यूचुअल फंड्स में 2,838 करोड़ रुपये आए।

फिक्स्ड-इनकम कैटेगरी में बात करें तो डेट म्यूचुअल फंड्स में 1,28,652.58 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो आया जबकि दिसंबर महीने में 1,27,152.63 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो हुआ था। लिक्विड फंड कैटेगरी की बात करें तो इसमें 91,592.92 करोड़ रुपये का हाई इनफ्लो आया और मनी मार्केट फंड्स में 91,592.92 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया। शॉर्ट ड्यूरेशन फंड से 2,066.19 करोड़ रुपये और गिल्ट फंड सेगमेंट्स से 1,359.66 करोड़ रुपये की नेट निकासी हुई। ओवरऑल ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड्स में 1,87,606.23 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो आया जबकि दिसंबर महीने में 80,509.20 करोड़ रुपये की नेट निकासी हुई थी।

निवेशकों के रुझान को लेकर कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड के नेशनल हेड (सेल्स, मार्केटिंग एंड डिजिटल बिजनेस) मनीष मेहता का कहना है कि लॉर्जकैप से जुड़ी स्कीमों में निवेश को लेकर दिलचस्पी अधिक दिखी। उन्हों कहा कि म्यूचुअल फंड्स को लेकर बढ़ती जागरुकता और लॉन्ग टर्म में पूंजी बनाने के लिए बेहतर रास्ते के रूप में निवेशक तेजी से एसआईपी और एसटीपी रूट अपना रहे हैं।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top