Markets

Stocks to Watch: IRCTC-NBCC समेत इन स्टॉक्स की बनाएं वॉचलिस्ट, इंट्रा-डे में इन वजहों से दिखेगी तेज हलचल

Stocks to Watch: लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद आज घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी का रुझान दिख सकता है। गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन मार्केट में काफी उठा-पटक रही। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) इंट्रा-डे में 77,387.28 के हाई और 76,030.59 के निचले स्तर तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 22,986.65 के निचले स्तर और 23,390.05 के हाई तक का सफर तय किया था। बुल और बेयर्स की इस रस्साकसी में दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 1018.20 प्वाइंट्स यानी 1.32% टूटकर 76293.60 और निफ्टी भी 1.32% यानी 309.80 प्वाइंट्स फिसलकर 23071.80 पर बंद हुआ था।

अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आए हैं तो कुछ के नतीजे आज आने वाले हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है। इसके अलावा दो लिस्टिंग के साथ-साथ कुछ स्टॉक्स में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

 

हैप्पी फोर्जिंग्स ने एक वैश्विक इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट और कंस्ट्रक्शन मशीनरी सप्लायर के साथ एक MoU पर साइन किए हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट से सालाना ₹95 करोड़ रेवेन्यू जेनेरेट होने का अनुमान है जोकि सेल्स के आधार पर ₹160 करोड़ तक पहुंच सकती है।

बीईएमएल ने युद्धक टैंक इंजन, समुद्री इंजन, स्पेयर और इंजन एग्रीगेट्स को साथ मिलकर तैयार करने और बेचने के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी एसटीएक्स इंजन के साथ एक रणनीतिक साझेदारी पर साइन किए हैं। इस समझौते में मित्र देशों को निर्यात के अवसरों की खोज करते हुए भारतीय रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए इंजन कंपोनेंट्स की सर्विसिंग और मेंटेनेंस का काम भी शामिल है।

साइएंट डीएलएम ने प्रिसिशन-मशीन्ड पार्ट्स और एसेंबलीज के लिए बोइंग ग्लोबल सर्विसेज (BGS) के साथ एक प्रोडक्शन कॉन्ट्रैक्ट किया है।

जुपिटर वैगन्स को बीवीसीएम वैगन और बीसीएफसीएम रेक वैगन को बनाने और सप्लाई के लिए अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी से लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस मिला है। यह ऑर्डर करीब 600 करोड़ रुपये का है।

गौतम बुद्ध नगर के ज्वाइंट कमिश्नर, सीजीएसटी ने मिसेज बेक्टर फूड्स को जुलाई 2017-मार्च 2023 के लिए 6.51 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा है। यह नोटिस कुल्चा और चोकोफिल बन पर जीएसटी रेट की व्याख्या से जुड़ा है।

शैले होटल ने महानंदा स्पा एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (एमएसआरपीएल) के 100% इक्विटी शेयरों और 0.01% ऑप्शनली कंवर्टिबल नॉन-कम्युलेटिव रिडीमेबल प्रिफरेंस शेयरों को 100% अधिग्रहण के लिए एक शेयर पर्चेज एग्रीमेंट एग्जेक्यूट किया है।

महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) ने डिफेंस प्रोडक्ट्स बनाने को लेकर एक औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए निबे लिमिटेड को शिरडी में 3 लाख वर्ग मीटर भूमि आवंटित की है।

कोल्टे-पाटिल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पूर्ण मालिकाना हक वाली कोल्टे-पाटिल इंटीग्रेटेड टाउनशिप्स और कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

केसर इंडस्ट्रीज ने 10 फरवरी 2025 को बनी केसर आईएम इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में 51% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक यह रियल एस्टेट प्रोजेक्ट डेवलपमेंट का काम करेगी।

Standard Chartered Capital

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के फाइनेंसिंग सेक्टर में एंट्री का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी ईवी बैट्री और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए लोन बांटेगी।

East West Freight Carriers

ईस्ट वेस्ट फ्रेट कैरियर्स ने ईस्ट अफ्रीका के एबिसिनिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज (एजीआई) के साथ एक सर्विस कॉन्ट्रैक्ट किया है। एजीआई ने युगांडा के जिंजा में अपनी फैक्ट्री शुरू करने का ऐलान किया है और ईस्ट वेस्ट फ्रेट कैरियर्स को माल ढुलाई के लिए साझीदार बनाया है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक लॉजिस्टिक्स सपोर्ट सर्विस से करीब ₹7.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनेरेट होने की उम्मीद है।

एनबीसीसी ने प्रति शेयर 0.53 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 18 फरवरी है।

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर बर्जर पेंट्स का शुद्ध मुनाफा 1.5% गिरकर ₹295 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 3% बढ़कर ₹2,975 करोड़ पर पहुंच गया।

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स का शुद्ध मुनाफा 21% गिरकर ₹71.30 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 4.5% बढ़कर ₹1,454 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2025 के लिए 2.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी है और इसे खाते में 12 मार्च तक क्रेडिट कर दिया जाएगा।

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर गोपाल स्नैक्स का शुद्ध मुनाफा 70% गिरकर ₹5.3 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹393.57 करोड़ पर पहुंच गया।

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर आईआरसीटीसी का शुद्ध मुनाफा 14% उछलकर ₹341 करोड़ और रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹1,224.66 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2025 के लिए 3 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी है।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

सीमेंस, होनासा कंज्यूमर, अशोक लीलैंड, भारत फोर्ज, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, गोदरेज इंडस्ट्रीज, जुबिलेंट फूडवर्क्स, एजिस लॉजिस्टिक्स, बजाज कंज्यूमर केयर, बजाज हिंदुस्तान शुगर, बालाजी एमाइंस, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, फिनोलेक्स केबल्स, जीई पावर इंडिया, ग्रेफाइट इंडिया, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, आईटीडी सीमेंटेशन, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, मुथूट फाइनेंस, नाटको फार्मा, पीएन गाडगिल ज्वैलर्स, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, आर के स्वामी, रेल विकास निगम, संधार टेक्नोलॉजीज, टीबीओ टीईके, और विजया डायग्नोस्टिक सेंटर दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

बल्क डील्स

लिस्टिंग के दिन अंतरा इंडिया एवरग्रीन फंड ने 70 रुपये के औसतन भाव पर चामुंडा इलेक्ट्रिकल के 3.15 लाख शेयर खरीदे। फिनावेन्यू ग्रोथ फंड ने चामुंडा इलेक्ट्रिकल में इसी औसत भाव पर 99,000 शेयर खरीदे।

Sterling and Wilson Renewable Energy

मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने 282.2 रुपये के औसत भाव पर स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के 36.44 लाख शेयर खरीदे। वहीं गोल्डमैन सैक्स फंड्स-गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने 282.46 रुपये के औसत भाव पर 34.27 लाख शेयर बेचे।

आज हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, कोचीन शिपयार्ड, मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन, एक्सप्लो सॉल्यूशंस, मिंडा कॉर्पोरेशन, टीसीआई एक्सप्रेस, टोरेंट पावर, यूनिपार्ट्स इंडिया, यूएनओ मिंडा के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो टीटी के स्प्लिट की एक्स-डेट है।

आज केन एंटरप्राइजेज के शेयरों की एनएसई एसएमई और एमविल हेल्थकेयर की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में आज एफएंडओ पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

 

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 22,795.90  0.51%  
NIFTY BANK 
₹ 48,981.20  0.72%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 75,311.06  0.56%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,228.15  0.39%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,692.50  0.32%  
CIPLA LTD 
₹ 1,475.75  0.27%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 673.20  2.41%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 722.00  1.06%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 8,396.70  0.03%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,639.25  0.26%  
WIPRO LTD 
₹ 306.35  2.22%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,232.95  1.36%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 140.76  1.97%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 653.55  2.31%