Business

Vodafone Idea मार्च तक मुंबई में शुरू करेगी 5G, दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पटना में अप्रैल में होगी शुरुआत

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने कहा कि मुंबई में 5G सर्विसेज का कमर्शियल लॉन्च मार्च 2025 में करने की योजना है। इसके अलावा दिल्ली, बैंगलोर, चंडीगढ़ और पटना में अप्रैल 2025 में 5G लॉन्च किया जाएगा। वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसने इस वर्ष के दौरान अपने 4G कवरेज और कैपिसिटी को तेजी से बढ़ाया है। पिछले नौ महीनों में टेलीकॉम कंपनी ने अपने 4G पॉपुलेशन कवरेज को ~4.1 करोड़ तक बढ़ाया, जो कि दिसंबर 2024 के अंत में 107 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि मार्च 2024 में यह 103 करोड़ था।

इस अवधि के दौरान वोडाफोन आइडिया की 4G डेटा कैपिसिटी में 24% की वृद्धि हुई, जिससे 4G स्पीड में ~28% सुधार हुआ। कंपनी ने अपने Q3 रिजल्ट स्टेटमेंट में कहा, “हम मार्च 2025 तक 110 करोड़ के अपने 4G पॉपुलेशन कवरेज टारगेट को प्राप्त करने के लिए सही रास्ते पर हैं और इसे 120 करोड़ यानी ~90% जनसंख्या तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।”

तिमाही के दौरान, वोडाफोन आइडिया ने 4000 से अधिक यूनिक ब्रॉडबैंड टावर्स तक अपनी पहुंच का विस्तार किया, जो विलय के बाद से कंपनी द्वारा एक तिमाही में सबसे बड़ी वृद्धि है। फर्म का ARPU दिसंबर तिमाही में 173 रुपये हो गया, जो एक तिमाही पहले 166 रुपये था, जिसमें 4.7% की वृद्धि हुई है। कंपनी का कुल सब्सक्राइबर बेस 19.98 करोड़ और 4जी सब्सक्राइबर बेस 12.6 करोड़ था।

टेलीकॉम कंपनी ने कहा, “हमने नेटवर्क विस्तार जारी रखा और लगभग 15000 साइट्स पर सब-गीगाहर्ट्ज़ 900 बैंड में 4G तैनात किया, जिससे कवरेज बढ़ी और बेहतर इनडोर नेटवर्क एक्सपीरियंस मिला। इसके अलावा, नेटवर्क कैपिसिटी बढ़ाने के लिए मुख्य रूप से 1800 MHz और 2100 MHz बैंड में करीब 10,400 नई साइट्स जोड़ी गईं, जिससे Vi GIGAnet नेटवर्क पर ग्राहकों को फास्ट डेटा स्पीड का अनुभव हुआ।”

कंपनी के अनुसार, “31 दिसंबर 2024 तक Vi के कुल ब्रॉडबैंड साइट्स की संख्या लगभग 4,60,300 थी, जिसमें 75,800 TDD साइट्स, 13,950 मैसिव MIMO साइट्स और 12,800 स्मॉल सेल्स शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी ने 17 प्रमुख सर्किलों में से 16 में LTE 900 सेवाओं का विस्तार किया।”

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top