Cummins India Share Price: कमिंस इंडिया के तीसरी तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे। इसके बाद इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की राय बदलती दिख रहा है। कई एनालिस्ट्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने इस स्टॉक की रेटिंग ‘Reduce’ से बढ़ाकर ‘Buy’ कर दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹3,400 प्रति शेयर तय किया है। यह इस शेयर के मौजूदा भाव, 2,869.65 रुपये से करीब 18.5% अधिक है।
नुवामा का कहना है कि कमिंस इंडिया के शेयर अपने 4,171.90 रुपये के उच्चतम स्तर से करीब 40% तक गिर चुके हैं, लेकिन कंपनी ने मजबूत ऑपरेटिंग मार्जिन और बढ़ती मांग के चलते स्थिरता दिखाई है। इस आधार पर FY25E-27E के दौरान कंपनी की अर्निंग प्रति शेयर (EPS) में 4% ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है। वहीं कंपनी की सेल्स में 15% CAGR की ग्रोथ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में 19% की दर से बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।
HSBC ने भी कमिंस इंजिया के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। हालांकि उसने इस शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस को ₹4,200 से घटाकर ₹3,500 कर दिया है। HSBC ने कहा कि कंपनी की दिसंबर तिमाही की कमाई अनुमानों से बेहतर रही, लेकिन मार्जिन में कुछ कमजोरी देखी गई।
तिमाही नतीजे
Cummins India ने दिसंबर तिमाही में ₹514 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी अवधि में ₹455 करोड़ रहा था, यानी 13% की ग्रोथ। एनालिस्ट्स के अनुमानों के मुताबिक यह प्रॉफिट ₹485 करोड़ रहने की उम्मीद थी।
वहीं कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू दिसंबर में सालाना आधार पर 21.8 फीसदी बढ़कर 3,086 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) पिछले साल के मुकाबले 11.5 फीसदी बढ़कर 600 करोड़ रुपये रहा। हालांकि EBITDA मार्जिन घटकर 19.4 फीसदी पर आ गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 21.2 फीसदी रहा था।
अंतरिम डिविडेंड घोषित
कंपनी इंडिया ने तिमाही नतीजों के साथ ही शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड भी देने का ऐलान किया है। कमिंस के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर ₹18 (900%) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसका रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी तय किया गया है और इसका भुगतान 3 मार्च तक किया जाएगा।
इस बीच Cummins India के शेयर आज सोमवार 10 फरवरी को एनएसई पर 0.49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,886 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 10.66 फीसदी की गिरावट आई है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।