Uncategorized

क्या खत्म हो गया स्विगी का स्वैग? शेयर में आई अब तक की बड़ी गिरावट, एक महीने में ही 25% गिरी कीमत

नई दिल्ली: क्या स्विगी का स्वैग खत्म हो गया है? यह सवाल इसलिए भी पूछा जा रहा है कि इसके शेयर बुरी तरह गिर गए हैं। स्थिति यह है कि इसकी कीमत आईपीओ प्राइस से नीचे आ गई है। पिछले एक महीने में ही इसमें करीब 25 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने हाल ही में तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इसमें भी कंपनी को नुकसान हुआ है।

कितनी हुई कीमत?

शुक्रवार को मार्केट बंद होने तक इसमें करीब दो फीसदी की गिरावट आई थी। इस गिरावट के साथ यह शेयर 381 रुपये पर आ गया है। शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद से लेकर अब तक इसमें 7.47 फीसदी की गिरावट आई है।

स्विगी का शेयर पिछले साल 13 नवंबर को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था। इसका आईपीओ प्राइस 390 रुपये था। इसकी BSE पर लिस्टिंग 412 रुपये पर हुई थी। लिस्टिंग के बाद उसी दिन इसमें तेजी आई। यह कारोबार के दौरान 465 रुपये पर पहुंच गया था, लेकिन अंत में पहले दिन 456 रुपये पर बंद हुआ।

लिस्टिंग के बाद बढ़ गया था भाव

लिस्टिंग के बाद इस शेयर की कीमत बढ़ गई थी। देखते ही देखते एक महीने में यह 617 रुपये पर पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई। इसके बाद से यह लगातार गिर रहा है। हालांकि कुछ मौकों पर इसमें तेजी आई, लेकिन गिरावट को नहीं सकी। अब स्थिति ऐसी है कि यह शेयर आईपीओ प्राइस से भी नीचे आ गया है।

क्यों गिर रहा है शेयर?

इस शेयर में गिरावट के कई कारण हैं। कुछ ये हैं:

  • चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 574.4 करोड़ का नुकसान हुआ था। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी का नुकसान 39 फीसदी बढ़ा है।
  • ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने भी इसका टारगेट प्राइस घटाकर 325 रुपये कर दिया है। इससे भी निवेशक इसके शेयर बेचकर निकल रहे हैं, जिससे इसमें गिरावट आ रही है।
  • क्विक कॉमर्स सेगमेंट में Swiggy को झटका लगा है। कंपनी का ब्लिंकिट से कड़ी टक्कर मिल रही है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में ब्लिंकिट ने 216 नए स्टोर जोड़े जबकि स्विगी 96 स्टोर ही जोड़ सकी।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top