Uncategorized

बाजार खुलते ही फोकस में होगा ये नवरत्न डिफेंस स्टॉक, Q3 में 34787 करोड़ रुपए हुई ऑर्डर बुक,807 करोड़ रुपए मुनाफा

 

Mazagaon Dock Ltd Order Book: नवरत्न डिफेंस पीएसयू मझगांव डॉक ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 1990 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.  वहीं, तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 29 फीसदी तक बढ़ गया है. इसके अलावा कंपनी के रेवेन्यू में भी जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है. हफ्ते के कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.

Mazagaon Dock Ltd Order Book: 34787 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सितंबर से दिसंबर तक की अवधि में कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 34787 करोड़ रुपए हो गई है. इसमें 1990 करोड़ रुपए के ऑर्डर रक्षा मंत्रालय से मिले हैं. P15B डिस्ट्रॉयर के चार, P17A स्टील्थ फ्रिगेट के चार, ICGS जहाज के 21, हाइब्रिड वेसल की छह, P75 कलवारी पनडुब्बी के छह ऑर्डर है. तेल कंपनी ONGC के लिए भी कुछ काम कर रही है, इसके 3 ऑर्डर हैं. इसके अलावा रक्षा मंत्रालय की तरफ से 1,758 करोड़ के अन्य काम भी हैं.

Mazagaon Dock Ltd Order Book: 627 करोड़ रुपए से बढ़कर 807 करोड़ नेट प्रॉफिट

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 807 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते साल की समान तिमाही में 627 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. वहीं, ऑपरेटिंग रेवेन्यू 33 फीसदी बढ़कर 3144 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 2362 करोड़ रुपए था. इसके अलावा कंपनी का कामकाजी मुनाफा  51% बढ़कर 817 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 539 करोड़ रुपये था. मार्जिन भी सुधरकर 26% हो गया है.

Mazagaon Dock Ltd Order Book: सालभर में दिया 105.03% रिटर्न

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान मझगांव डॉकयार्ड शिपबिल्डर्स लिमिटेड का शेयर 1.56% और 34.30 अंकों की तेजी के साथ 2231.85 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 1.89 % या 41.60 अंकों की बढ़त के साथ 2,240.10 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,930 रुपए और 52 वीक लो 897.70 रुपए है. पिछले छह महीने में नवरत्न डिफेंस पीएसयू का शेयर 8.29% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 105.03% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 90.05 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top