Markets

Multibagger Stocks: 14 महीने में ₹1 लाख बना ₹3350000 से ज्यादा, बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री में सर्विस देती है कंपनी

Multibagger Stocks: मार्केट में करीब 14 महीने पहले लिस्ट हुई ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयरों ने आईपीओ निवेशकों पर बेतहाशा पैसा बरसाया है। कंपनी का शेयर ही नहीं बल्कि कारोबार भी तेजी से बढ़ा है और वित्त वर्ष 2024 में इसका मुनाफा लगभग डबल हो गया था। शेयरों की बात करें तो 14 महीने में आईपीओ निवेशक 3279 फीसदी मुनाफे में हैं यानी कि एक लाख रुपये का निवेशक फिलहाल 33 लाख रुपये से अधिक का बन चुका है। आज इसके शेयर एनएसई एसएमई पर 2.52 फीसदी की गिरावट के साथ 1,182.95 रुपये पर बंद हुए हैं।

Multibagger Stocks: रॉकेट की स्पीड से बढ़ी निवेशकों की पूंजी

ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर आईपीओ निवेशकों को दिसंबर 2023 में ₹35 के भाव पर जारी हुए थे और 29 नवंबर 2023 को यह एनएसई एसएमई पर ₹98.15 यानी 180% से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था और दिन के आखिरी में यह ₹103.05 पर बंद हुआ। इस प्रकार पहले ही दिन इसने आईपीओ निवेशकों की पूंजी करीब तीन गुना बढ़ा दी थी। इसके बाद शेयर और तेजी से ऊपर चढ़े। पिछले साल 16 फरवरी 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹175.20 पर था। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह 853.20 फीसदी उछलकर 9 जनवरी 2025 को ₹1,670.00 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशकों का पैसा 13 महीने में करीब 4671 फीसदी यानी 47 गुना से अधिक बढ़ गई। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 29 फीसदी डाउनसाइड है लेकिन आईपीओ निवेशक अब भी करीब 3280 फीसदी मुनाफे में हैं।

 

Trident Techlabs के बारे में

अब सवाल उठता है कि जिस कंपनी के शेयर लगातार धमाल मचा रहे हैं, वह करती क्या है। यह कंपनी ऐरोस्पेस, डिफेंस, ऑटोमोटिव, टेलीकॉम, मेडिकल, सेमीकंडक्टर और पावर डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्रीज को टेक्नोलॉजी से जुड़ी सर्विसेज देती है। इसका कारोबार दो क्षेत्रों में फैला है- इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस और पावर सिस्टम सॉल्यूशंस। अब कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग डबल होकर ₹4.67 करोड़ से ₹9.37 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम करीब 7 फीसदी बढ़कर ₹73 करोड़ पर पहुंच गई।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top