NHPC Q3 Results, Dividend: सरकारी पावर जेनरेशन कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC Ltd) ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में ‘मिनीरत्न’ कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. जबकि कंपनी की आय में बढ़ोतरी हुई है. नतीजे के साथ-साथ मिनीरत्न पीएसयू (Miniratna PSU) ने निवेशकों को डिविडेंड (Dividend) का तोहफा दिया है. पावर कंपनी का शेयर 0.28% की गिरावट के साथ 77.43 रुपये पर बंद हुआ है.
NHPC Q3 Results: मुनाफा 52% से ज्यादा घटा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में पावर जेनरेशन कंपनी NHPC का नेट प्रॉफिट 52.5% घटकर 231 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल इस तिमाही में 486.7 करोड़ रुपये पर था. हालांकि, इस दौरान कंपनी की आय 11.3 फीसदी बढ़कर 2,286.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एक साल पहले समान तिमाही में आय 2,055.5 रुपये थी.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 35.8% उछलकर 1,021.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इस तिमाही में 752.1 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 36.6 फीसदी से बढ़कर 44.7 फीसदी हो गया.
NHPC Q3 Dividend: 14% डिविडेंड की घोषणा
सरकारी पावर जेनरेशन कंपनी के बोर्ड ने नतीजे के साथ डिविडेंड की घोषणा की है. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 1.40 रुपये यानी 14% प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अंतरिम डिविडेंड पाने के लिए शेयरधारकों की पात्रता को निर्धारण करने के लिए 13 फरवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कंपनी अधिनियम, 2013 में निर्धारित अवधि के भीतर किया जाएगा.