Gainers & Losers: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझान के बीच आज घरेलू मार्केट में लगातार तीसरे दिन बिकवाली का दबाव रहा। केंद्रीय बैंक RBI ने करीब पांच साल बाद रेपो रेट में कटौती की लेकिन यह मार्केट का मूड अच्छा करने में नाकाम रहा। इस वित्त वर्ष 2025 के आखिरी एमपीसी की बैठक के दिन आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 197.97 प्वाइंट्स यानी 0.25% टूटकर 77,860.19 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.18% यानी 43.40 प्वाइंट्स फिसलकर 23,559.95 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
रॉकेट की स्पीड से ये शेयर चढ़े ऊपर
Bharti Airtel । मौजूदा भाव: ₹1677.80 (+3.60%)
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 5 गुना बढ़ा तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 5.46% उछलकर ₹1708.00 पर पहुंच गए। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर ₹2442 करोड़ से उछलकर ₹14781 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी 19% बढ़कर 45,129 करोड़ पर पहुंच गया। एचएसबीसी ने इसे ₹1940 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। एयरटेल के बोर्ड ने करीब 12700 टेलीकॉम टावर इंडस टॉवर्स को ₹2,174.6 करोड़ में बेचने की मंजूरी भी दी है लेकिन इसे नियामकीय मंजूरी भी लेनी होगी।
Tata Steel । मौजूदा भाव: ₹138.30 (+4.34%)
JSPL । मौजूदा भाव: ₹842.75 (+4.09%)
ब्याज दरों में कटौती से मांग बढ़ने की उम्मीद में मेटल शेयरों में तेजी आई। टाटा स्टील इंट्रा-डे में 4.68% उछलकर ₹138.75 और जेएसपीएल (जिंदल स्टील एंड पावर) 4.82% उछलकर ₹848.60 पर पहुंच गया। टाटा स्टील तो आज सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा।
Indus Towers । मौजूदा भाव: ₹362.80 (+1.92%)
इंडस टावर्स को करीब 12700 टेलीकॉम टावर ₹2,174.6 करोड़ में बेचने के लिए एयरटेल के बोर्ड ने मंजूरी दी है। इस पर इंडस टॉवर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.76% उछलकर ₹369.35 पर पहुंच गए।
Ramco Cements । मौजूदा भाव: ₹895.60 (+0.61%)
दिसंबर तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर रैम्को सीमेंट्स के शेयर इंट्रा-डे में 2.01% उछलकर ₹908.10 पर पहुंच गए। दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 116% उछलकर ₹182.38 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 6% फिसलकर ₹1,983 करोड़ पर आ गया।
ढह गए ये शेयर
NCC । मौजूदा भाव: ₹207.50 (-12.63%)
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एनसीसी के शेयर दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर आज इंट्रा-डे में 14.59% टूटकर ₹202.85 पर आ गए। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 12.5 फीसदी गिरकर ₹193.18 करोड़ रुपये रह गया। EBITDA भी इस दौरान 16.6 फीसदी फिसलकर ₹420.9 करोड़ और EBITDA मार्जिन 9.6% से घटकर 7.9% पर आ गया। रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में 10.63% शेयरहोल्डिंग है।
Britannia । मौजूदा भाव: ₹4868.45 (-1.82%)
ब्रिटानिया इस वित्त वर्ष 2025 के आखिरी यानी कि मार्च तक अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें 4-4.5 फीसदी तक बढ़ाने की योजना बना रही है। इस पर शेयरों पर दबाव पड़ा और आज इंट्रा-डे में ये 2.32% टूटकर ₹4843.90 पर आ गए। कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही में 2 फीसदी कीमतें बढ़ाई गई थी और अब इस तिमाही 4-4.5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।
Ola Electric Mobility । मौजूदा भाव: ₹70.02 (-2.56%)
दिसंबर तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का घाटा और बढ़ने के चलते शेयर भी आज इंट्रा-डे में 4.88% टूटकर ₹68.35 पर आ गए। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस 50% से अधिक बढ़कर ₹564 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 19.4% गिरकर ₹1045 करोड़ पर आ गया। हालांकि 25.5% मार्केट शेयर के साथ बाजार में यह टॉप कंपनी बनी हुई है।
ITC । मौजूदा भाव: ₹₹430.90 (-2.38%)
आईटीसी ने एक फ्रोजन, चिल्ड और रेडी-टू-कुक फूड्स कंपनी प्रसूमा (Prasuma) को खरीदने के लिए सौदे का ऐलान किया तो मार्केट को यह फिलहाल पसंद नहीं आया और शेयर आज इंट्रा-डे में 2.92% टूटकर ₹428.50 पर आ गए। आज सेंसेक्स पर यह टॉप लूजर है। आईटीसी इसे तीन साल में पूरा खरीद लेगी और पहली किश्त में यह 43.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी और फिर जून 2028 तक किश्तों में बाकी हिस्सेदारी यह खरीदेगी। इसके अलावा दिसंबर तिमाही के नतीजों ने भी शेयरों पर दबाव बनाया। दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा महज 1.02 फीसदी बढ़कर ₹5,638.3 करोड़ पर पहुंचा और रेवेन्यू 8.6 फीसदी उछलकर ₹17,052.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Akums Drugs । मौजूदा भाव: ₹560.60 (-2.42%)
दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर एकम्स ड्रग्स एंड फार्मा के शेयर इंट्रा-डे में 3.28% टूटकर ₹555.65 पर आ गए। दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 66% गिरकर ₹65.18 करोड़ और रेवेन्यू 7% फिसलकर ₹1010.4 करोड़ पर आ गया।
(सभी भाव बीएसई से)
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)