Uncategorized

कैसा होगा Zomato का नया लोगो, नए नाम के साथ कस्टमर्स के लिए क्या-क्या बदलेगा?

 

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने अपने नाम में बड़ा बदलाव किया है. अब यह कंपनी Eternal Ltd नाम से जानी जाएगी. बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे कंपनी का आधिकारिक नाम बदलकर Eternal Ltd हो जाएगा. हालांकि, ग्राहकों के लिए Zomato ब्रांड नेम, ऐप और सर्विसेज में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. कंपनी ने इटरनल लिमिटेड का लोगो भी जारी कर दिया है, जो ब्लैक-व्हाइट का कॉम्बिनेशन कलर में दिख रहा है. अभी तक कंपनी का लोगो रेड और व्हाइट में था.

क्यों बदला नाम?  

Zomato ने Blinkit के अधिग्रहण के बाद से ही आंतरिक रूप से Eternal नाम का उपयोग करना शुरू कर दिया था. कंपनी का मानना है कि अब उसके पास Zomato के अलावा कई बड़े ग्रोथ ड्राइवर्स मौजूद हैं, जैसे कि Blinkit, Hyperpure और Zomato District. Blinkit के शानदार प्रदर्शन और कंपनी के बढ़ते बिजनेस को देखते हुए अब आधिकारिक रूप से नाम बदलने का फैसला किया गया है. ध्यान रहे ऐप का नाम अभी भी जोमैटो ही रहेगा.

क्या-क्या बदलेगा?  

1. कंपनी का नाम: अब Zomato Ltd की जगह Eternal Ltd होगा.

2. वेबसाइट: zomato.com को eternal.com में बदला जाएगा.

3. स्टॉक टिकर: शेयर बाजार में Zomato का नाम ZOMATO से बदलकर ETERNAL होगा.

4. अलग-अलग ब्रांड्स: Zomato, Blinkit, Hyperpure और District अब Eternal Ltd के अंदर संचालित होंगे.

ग्राहकों के लिए क्या बदलाव होगा?  

इस बदलाव का ग्राहकों पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा. Zomato ब्रांड, ऐप और सर्विसेज पहले की तरह ही काम करती रहेंगी. Blinkit और Hyperpure भी अपनी मौजूदा सुविधाएं जारी रखेंगे. Zomato का यह कदम कंपनी के विस्तार को दर्शाता है, जहां वह सिर्फ फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म न रहकर एक व्यापक बिजनेस ग्रुप के रूप में खुद को स्थापित करना चाहती है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top