Markets

बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, SBI… RBI ने घटाया रेपो रेट, इन 11 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव

RBI Repo Rate Cut: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने करीब 5 सालों के लंबे अंतराल के बाद आज 7 फरवरी को रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि कमेटी ने सर्व सम्मति से रेपो रेट में 0.25 फीसदी कटौती का फैसला लिया है। इसके साथ ही नया रेपो रेट अब 6.50 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी हो गया है। मल्होत्रा ने कहा कि ग्लोबल लेवल पर आर्थिक परिस्थितियां अभी भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं, लेकिन ग्लोबल स्तर पर महंगाई दर में थोड़ा ठहराव देखने को मिला है।

रेपो रेट में कटौती के बाद मनीकंट्रोल ने एक्सपर्ट्स की मदद से 11 स्टॉक्स की सूची तैयार की है, जिनमें शॉर्ट-टर्म में अच्छा रिटर्न दिखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में—

एक्सपर्ट: आशीष क्याल, वेब्स स्ट्रैटजी एडवाइजर्स के फाउंडर और CEO

1. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

बजाज फाइनेंस ने 29 जनवरी को ट्रायंगल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिया और तब से इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है। इसके अलावा, पिछले कुछ सेशन में कीमतें लगातार पिछले दिन के निचले स्तर को बचाने में सफल रही हैं, जो मौजूदा ट्रेंड की मजबूती को दर्शाता है। डेली चार्ट पर, कीमतें लगातार पिछले 9 ट्रेडिंग सत्रों से अपर बोलिंजर बैंड के करीब बंद हो रही हैं, जो एक पॉजिटिव संकेत है। हालांकि, तेजी के इस दौर के बाद, RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) अब ओवरबॉट जोन के पास ट्रेड कर रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि कीमतों को आगे बढ़ने से पहले थोड़ा ठहरने या करेक्शन लेने की जरूरत हो सकती है।

इसलिए, उच्च स्तरों पर खरीदारी करने की बजाय, गिरावट पर खरीदारी करना अधिक समझदारी भरा फैसला होगा। कुल मिलाकर बजाज फाइनेंस का ट्रेंड बुलिश है। मौजूदा स्तर से गिरावट पर खरीदारी करना बेहतर रणनीति होगी।

सलाह: खरीदें

टारगेट प्राइस: ₹8,850, ₹9,200

स्टॉप-लॉस: ₹8,100

2. उज्ज्वीन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank)

यह शेयर पिछले कुछ दिनों से रेकटेंगुलर रेंज (Rectangular Range) में कारोबार कर रहा था, जो स्टॉक में एक्युम्युलेशन को दिखाता है। इस रेंज से ब्रेकआउट के बाद, कीमतों ने नेकलाइन का रीटेस्ट किया और पिछले ट्रेडिंग कारोबार में तेज उछाल देखा गया। डेली चार्ट पर, स्टॉक इचिमोकू क्लाउड के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो संकेत देता है कि शॉर्ट-टर्म में इसका ट्रेंड बुलिश बना हुआ है। ₹38 से 38.30 रुपये के स्तर तक गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जा सकता है।

सलाह: खरीदें

टारगेट प्राइस: ₹41, ₹42

स्टॉप-लॉस: ₹37

Image2406022025

3. गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन (Ganesh Housing Corporation)

गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन अक्टूबर 2024 से एक अपवर्ड स्लोपिंग चैनल (ऊपर की ओर झुकी हुई चैनल) में ट्रेड कर रहा है, जो मौजूदा ट्रेंड की मजबूती को दिखाता है। 4 फरवरी 2025 के बाद से स्टॉक हर दिन अपने पिछले हाई से ऊपर बंद हो रहा है, जिससे बुलिश सेंटिमेंट बना हुआ है। इसके अलावा, इचिमोकू क्लाउड से सपोर्ट मिलने के बाद स्टॉक ने और बढ़त दर्ज की, जो बताता है कि बुलिशनेस बढ़ रही है। स्टॉक अभी अपने पिछले स्विंग हाई (₹1,485) के पास ट्रेड कर रहा है। MACD ने बुलिश क्रॉसओवर दिया है और जीरो लाइन के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो संकेत देता है कि ट्रेंडिंग मूव जारी रह सकता है।

सलाह: खरीदें

टारगेट प्राइस: ₹1,560, ₹1,630

स्टॉप-लॉस: ₹1,420

Image2506022025

एक्सपर्ट: अंशुल जैन, लक्ष्मीश्री इनवेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड

4. मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India)

मारुति सुजुकी 131-दिन का बुलिश कप और हैंडल पैटर्न बना रही है, जो मजबूत अपसाइड क्षमता का संकेत देता है। 13,130 रुपये से ऊपर का ब्रेकआउट 13,800 रुपये की ओर रैली को ट्रिगर कर सकता है, जो इसे खरीदारी के लिए आकर्षक बनाता है। अगर मोमेंटम बनी रहती है, तो स्टॉक में मजबूत तेजी देखने को मिल सकती है।

सलाह: खरीदें

टारगेट प्राइस: ₹13,800

स्टॉप-लॉस: ₹12,900

Image2606022025

5. इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)

इंडसइंड बैंक ने एक गिरती हुई ट्रेंडलाइन को तोड़कर ब्रेकआउट दिया है, जिसके बाद स्टॉक में मजबूती देखने को मिल रही है। बीते गुरुवार को इनसाइड बार पैटर्न बनने से संकेत मिलता है कि स्टॉक जल्द ही एक मजबूत ब्रेकआउट मूव दे सकता है। मौजूदा ट्रेंड और बिल्डिंग मोमेंटम को देखते हुए, इंडसइंड बैंक में एक मजबूत ऊपर की ओर मूव की संभावना है।

सलाह: खरीदें

टारगेट प्राइस: ₹1,125

स्टॉप-लॉस: ₹1,050

Image2706022025

6. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

ICICI बैंक फ्लैग ब्रेकआउट के बाद संभावित तेजी के संकेत दे रहा है। स्टॉक दो ‘इनसाइड बार’ बना चुका है, जो एक मजबूत तेजी के मूव की ओर इशारा कर रहा है।

सलाह: खरीदें

टारगेट प्राइस: ₹1,330

स्टॉप-लॉस: ₹1,255

Image2806022025

एक्सपर्ट: रियांक अरोड़ा, मेहता इक्विटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट

7. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)

SBI ने 752 रुपये पर अहम ट्रेंडलाइन सपोर्ट लेवल को छुआ है, जो निचले स्तरों पर मोमेंटम और मजबूती के संकेत दे रहा है। इसका 14 दिनो का RSI 42 के आसपास है, जो साइडवेज मोमेंटम का संकेत देता है, लेकिन एक अच्छा रिस्क-रिवार्ड रेशियो मौजूदा स्तरों पर इस शेयर को आकर्षक बनाता है।

सलाह: खरीदें

टारगेट प्राइस: ₹785

स्टॉप-लॉस: ₹735

Image2906022025

8. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

HDFC बैंक ने एंकर VWAP (वॉल्यूम वेटेड एवरेज प्राइस) के रेजिस्टेंस स्तर ₹1,733 के ऊपर एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है और इस स्तर से ऊपर मजबूती से बंद हुआ है।

सलाह: खरीदें

टारगेट प्राइस: ₹1,800

स्टॉप-लॉस: ₹1,715

Image3006022025

एक्सपर्ट: विद्यान सावंत, GEPL कैपिटल के HOD (रिसर्च)

9. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

कोटक महिंद्रा बैंक ने वीकली चार्ट पर हायर बॉटम बनाए हैं, जो ट्रेंड में सुधार का संकेत देते हैं। पिछले दो हफ्तों से स्टॉक अपनी ढलती ट्रेंडलाइन के ऊपर बना हुआ है, जो 2021 के मल्टी-ईयर हाई से खींची गई थी। वहीं डेली चार्ट पर, जनवरी 2025 में मजबूत बुलिश गैप बनाने के बाद स्टॉक अब कंसॉलिडेट हो रहा है। स्टॉक 12-DEMA (12-दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के पास ट्रेड कर रहा है, जो एक अहम शॉर्ट-टर्म सपोर्ट है। वहीं इसका RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 60 के स्तर पर है, जो बुलिश मोमेंटम को दिखाता है।

सलाह: खरीदें

टारगेट प्राइस: ₹2,127

स्टॉप-लॉस: ₹1,801

Image3106022025

10. सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank)

सिटी यूनियन बैंक ने अप्रैल 2024 से वीकली चार्ट पर हायर बॉटम बनाना जारी रखा है, जो तेजी के रुझान का संकेत देता है। इसका RSI अभी 53 पर है, जो मोमेंटम के बेहतर होने का संकेत देता है।

सलाह: खरीदें

टारगेट प्राइस: ₹203

स्टॉप-लॉस: ₹162

Image3206022025

11. केफिन टेक्नोलॉजी (KFIN Technologies)

यह शेयर मार्च 2023 से ही लगातार हायर हाई और हायर बॉटम बना रहा है और इसका दौरान इसका ट्रेंड मजबूत से ऊपर की ओर बना हुआ है। आगे भी अपट्रेंड के जारी रहने के संकेत दिख रहे हैं

सलाह: खरीदें

टारगेट प्राइस: ₹1,406

स्टॉप-लॉस: ₹1,078

Image3306022025

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top