Uncategorized

Stock market today: ब्याज दरों पर टिकी निवेशकों की नजर, जानें कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?

Stock market today: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) के नतीजे, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) और वैश्विक बाजारों के संकेत शुक्रवार (7 फरवरी) को घरेलू बाजारों की दिशा तय करेंगे। भारतीय रिज़र्व बैंक आज दिन में बेंचमार्क रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती कर 6.25 प्रतिशत कर सकता है।

इस बीच, सुबह 6:33 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स केवल 6 अंक बढ़कर 23,689 पर कारोबार कर रहा था, जो भारतीय बाजारों के लिए एक सकारात्मक शुरुआत का संकेत है।

पिछले सेशन में, Sensex 213.12 अंक या 0.27% गिरकर 78,058.16 पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 भी 92.95 अंक या 0.39% टूटकर 23,603.35 पर बंद हुआ।

घरेलू संकेत: आज क्या है खास?

Q3 रिजल्ट्स:

आज M&M, NHPC, मजगांव डॉक, फोर्टिस हेल्थकेयर और वॉकहार्ट जैसी कई बड़ी कंपनियां अपने Q3 के नतीजे घोषित करेंगी। निवेशक एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों के नतीजों पर भी प्रतिक्रिया देंगे।

आईपीओ बाजार अपडेट:

Eleganz Interiors IPO (SME) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।
Solarium Green IPO (SME) और Readymix Construction IPO (SME) सब्सक्रिप्शन के अपने दूसरे दिन में हैं।
Amwill Healthcare IPO (SME) और केन एंटरप्राइजेज आईपीओ (SME) अपने तीसरे दिन की ओर बढ़ रहे हैं।
Chamunda Electricals IPO (SME) की अलॉटमेंट आज होगी।

ग्लोबल संकेत: एशिया बाजारों में गिरावट, अमेरिकी बाजार में मिला-जुला रुख

एशिआई बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले, क्योंकि निवेशक भारत की ब्याज दरों के फैसले और जापान के घरेलू खर्च के आंकड़ों का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 फ्लैट रहा और हल्की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि जापान का Nikkei 0.29% गिर गया और Topix में भी 0.28% की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह दक्षिण कोरिया का Kospi भी 0.14% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था।

जापान में दिसंबर महीने में घरेलू खर्च में सालाना आधार पर 2.7% की बढ़ोतरी हुई, जो कि Reuters की 0.2% की उम्मीद से काफी ज्यादा है। इस आंकड़े ने बाजार में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन की ओर इशारा किया।

दूसरी ओर, अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। गुरुवार को S&P 500 लगातार तीसरे दिन 0.36% की बढ़त के साथ बंद हुआ। Nasdaq में भी 0.51% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि Dow Jones 0.28% गिरावट के साथ बंद हुआ। अब अमेरिकी बाजार की नजरें जनवरी महीने की बेरोजगारी दर और Non-farm payrolls के आंकड़ों पर हैं, जिनकी घोषणा आज की जाएगी और जिनसे भविष्य के आर्थिक संकेत मिलने की संभावना है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top