टायर विनिर्माता कंपनी अपोलो टायर लि. का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत घटकर 337 करोड़ रुपये रहा. अपोलो टायर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 497 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था.
कंपनी के मुनाफे में आई गिरावट की वजह है कमजोर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और मार्जिन का लगातार कम होना. कंपनी का EBITDA इस बार 21.6 फीसदी गिरकर 947 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1208 करोड़ रुपये था.
कंपनी की चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत परिचालन आय 6,927.95 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,595.37 करोड़ रुपये थी.
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 6,467.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,877.93 करोड़ रुपये था.
(भाषा से इनपुट के साथ)
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)