Multibagger stock: हर किसी को मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश होती है क्योंकि इन शेयरों में कम समय में ही तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। हालांकि, इन शेयरों में रिस्क भी अधिक होता है। ऐसा ही एक शेयर है- ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) लिमिटेड (Transformers and Rectifiers India). इस शेयर में आज 6 फरवरी को 4.87 फीसदी की मजबूत तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 853.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 12810.33 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,300.45 रुपये और 52-वीक लो 276.05 रुपये है।
Transformers and Rectifiers India के तिमाही नतीजे
दिसंबर तिमाही में ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स ने ₹55 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹15.6 करोड़ से काफी अधिक है। कंपनी को अन्य आय से ₹7 करोड़ भी मिले हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 51.5 फीसदी बढ़कर ₹559.4 करोड़ हो गया। EBITDA पिछले वर्ष के ₹35.6 करोड़ से बढ़कर ₹84.8 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन 9.6 फीसदी से बढ़कर 15.2 फीसदी हो गया। पिछले महीने, कंपनी के बोर्ड ने 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी। इसके अलावा, बोर्ड ने कंपनी को QIP के माध्यम से ₹750 करोड़ जुटाने के लिए मंजूरी दी है।
Transformers and Rectifiers India के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले कुछ समय से यह स्टॉक दबाव में है और इसमें पिछले एक महीने में 29 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह शेयर 22 फीसदी बढ़ा है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 165 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 9643 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।
Transformers and Rectifiers India का बिजनेस
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया (TRIL) भारत की प्रमुख ट्रांसफॉर्मर निर्माण कंपनियों में से एक है। इसकी कुल स्थापित क्षमता 37,200 MVA है, जो गुजरात के तीन संयंत्रों में फैली हुई है—ओढव (1,200 MVA), चांगोदर (12,000 MVA) और मोरैया (24,000 MVA)।
कंपनी बिना अतिरिक्त पूंजी खर्च किए अपनी कैपिसिटी 42,000 MVA तक बढ़ा सकती है। यह संभव है क्योंकि रिपीट डिज़ाइन ऑर्डर के लिए निर्माण समय 20% कम लगता है, और कंपनी फिलहाल ऐसे कई ऑर्डर संभाल रही है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)