Business

अपना नाम बदलने को तैयार जोमैटो, बोर्ड मीटिंग में नए नाम के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

जोमैटो ने अपना नाम बदलने का फैसला किया है। बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने अपना नाम बदलने पर मुहर लगा दी है। अब जोमैटो का नाम इटरनल (Eternal) कर दिया गया है। यह फैसला 6 फरवरी को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया। कंपनी ने बीएसई को एक फाइलिंग में इसकी सूचना दी है, जिसमें जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा है कि वे लोग कंपनी के लिए इटरनल शब्द का इस्तेमाल काफी पहले से कर रहे थे।

बकौल गोयल, ‘जब हमने ब्लिकिंट का अधिग्रहण किया तब से ही हम कंपनी को जोमैटो की जगह इटरनल कहने लगे ताकि कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर किया जा सके। हमने तब ये भी सोचा था कि अगर जोमैटो के अलावा हमारा कोई और प्रोडक्ट हमारे भविष्य के लिए अहम हो जाता है तो हम सार्वजनिक रूप से भी कंपनी का नाम इटरनल कर देंगे। आज ब्लिकिंट के साथ हम उस जगह पहुंच गए हैं। हम जोमैटो लिमिटेड, कंपनी (ब्रांड और ऐप नहीं) का नाम बदलकर इटरनल कर रहे हैं।’

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 6 फरवरी को जोमैटो के शेयर 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 229.90 रुपये पर बंद हुए। हालांकि, पिछले 5 सत्रों में यह शेयर 5 फीसदी चढ़ गया है। इस साल अब तक जोमैटो के शेयरों में 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। आपको बता दें कि अगले महीने जोमैटो एनएसई के प्रमुक सूचकांक निफ्टी पर जगह बना सकता है। जोमैटो को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में निराशाजनक रिजल्ट का सामना करना पड़ा। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 65 फीसदी बढ़कर 5404 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, लेकिन मुनाफा 57 फीसदी गिरकर 59 करोड़ रुपये पर आ गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top