Uncategorized

Airtel Q3: आ गए तिमाही नतीजे, पढ़ें कितने गुना हुआ प्रॉफिट, कितने हजार करोड़ हुआ ऑपरेशनल रेवेन्यू

देखें एयरटेल कंपनी के Financials –

 

कैसे थे पहली तिमाही के नतीजे-

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल ने सोमवार, 5 अगस्त को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। 30 जून, 2024 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी ने 2.5 गुना से ज्यादा का बंपर मुनाफा कमाया है। Q1FY25 में भारती एयरटेल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 158 फीसदी बढ़कर 4,160 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1612.5 करोड़ रुपये था।

भारती एयरटेल की कुल कमाई (ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू) इस तिमाही में 2.8 फीसदी बढ़कर 38,506.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 37,440 करोड़ रुपये थी। भारत में एयरटेल की कमाई (रेवेन्यू) सालाना आधार पर 10.1 फीसदी बढ़कर 29,046 करोड़ रुपये हो गई। भारती एयरटेल का भारत में औसत राजस्व प्रति ग्राहक (ARPU), जो एक महत्वपूर्ण पैमाना है, इस तिमाही में बढ़कर 211 रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 200 रुपये था।

पहली तिमाही में टेलीकॉम ऑपरेटर के 4G/5G डेटा ग्राहक आधार में सालाना आधार पर 2.97 करोड़ और तिमाही आधार पर 67 लाख की वृद्धि हुई, जो कुल मोबाइल ग्राहक आधार का 73 फीसदी है। वहीं, पोस्टपेड के माध्यम से 8 लाख ग्राहक जुड़े। मोबाइल डेटा खपत में सालाना 26 फीसदी की वृद्धि हुई है, प्रति ग्राहक खपत 23.7 जीबी प्रति माह है। पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA 19,944 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 1 फीसदी अधिक था। EBITDA मार्जिन 51.8 फीसदी था, जो सालाना 90 आधार अंक कम हो रहा था।

एयरटेल कंपनी की प्रोफाइल

भारती एयरटेल लिमिटेड एक अग्रणी वैश्विक दूरसंचार कंपनी है। नई दिल्ली में मुख्यालय के साथ, एयरटेल अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, मध्य पूर्व, एशिया-प्रशांत, भारत और सार्क क्षेत्रों में फैले एक वैश्विक नेटवर्क के माध्यम से आईसीटी सेवाओं के सबसे विश्वसनीय प्रदाता हैं। ग्राहकों की संख्या के आधार पर एयरटेल दूरसंचार विश्व की शीर्ष 3 मोबाइल सेवा प्रदाताओं में शामिल है। विविध उत्पाद पोर्टफोलियो और 50 देशों व 5 महाद्वीपों में फैले 3,65,000+ आरकेएम की पनडुब्बी केबल और सैटेलाइट नेटवर्क के माध्यम से एयरटेल डिजिटल सेवाओं की डिलीवरी कर रही हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top