Q3 Results Expectations:बाजार की नजर कल आने वाले नतीजों पर हैं। कल निफ्टी में M&M और वायदा की एल्केम लैब, LIC समेत 6 कंपनियों के नतीजे आएंगे। M&M का मुनाफा 37% बढ़ सकता है। मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है। तो आइए डालते है एक नजर कैसी रह सकती है कंपनियों के तिमाही नतीजे
सीएनबीसी-आवाज के पोल के मुताबिक Q3 में M&M का मुनाफा 37% बढ़ सकता है। Q3 में कुल वॉल्यूम 17.4% बढ़कर 34,400 यूनिट रह सकती है जबकि ऑटो सेगमेंट के वॉल्यूम में 17% का इजाफा संभव है। वहीं Q3 में ट्रैक्टर बिक्री में तेज रिकवरी संभव है और इसकी ग्रोथ 20% रह सकती है। ऑटो के मार्जिन 1% बढ़कर 18.5% संभव है। ज्यादा डिस्काउंट, विज्ञापन खर्च बढ़ने से ऑटो मार्जिन पर असर संभव है। फार्म सेगमेंट, SUV पोर्टफोलियो से अर्निंग बूस्ट संभव है।
कहां रहेगी नजर
ट्रैक्टर डिमांड आउटलुक, न्यू EV बिक्री , EV बिक्री की उम्मीद और ऑटो सेगमेंट मार्जिन का आउटलुक पर बाजार की नजर रह सकती है।
कंसोलिडेशन रेवेन्यू में सालाना आधार पर 4.5 फीसदी की बढ़त मुमकिन है जबकि मुनाफे में 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। वहीं तीसरी तिमाही में कंपनी की मार्जिन सपाट रह सकता है। हालांकि घरेलू फॉर्मूलेशन कारोबार 4% ग्रोथ रहने की उम्मीद है। US कारोबार में बिक्री 14% घटने का अनुमान है। नए लॉन्च से धीमी बिक्री से US कारोबार पर दबाव संभव है।
कहां करेगी नजर
बायोसिमिलर पोर्टफोलियो पर अपडेट , बायोसिमिलर का इमर्जिंग मार्केट में बिक्री और g-Valsartan दवा का US में ग्रोथ संभावनाओं पर बाजर पर नजर रहेगी।
सीएनबीसी टीवी 18 के पोल के मुताबिक कंपनी का न्यू बिजनेस प्रीमियम में 23 फीसदी का दबाव दिख सकता है। यह सालाना आधार पर 54,763 करोड़ रुपये से घटकर 42,406 करोड़ रुपये पर आ सकता है। वहीं तीसरी तिमाही में कंपनी की टोटल APE सालाना आधार पर 18 फीसदी घट सकता है । जबकि RETAIL APE में भी 18 फीसदी की गिरावट मुमकिन है।