Markets

Q3 Results: निफ्टी की इन 6 कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, जानिए कितना रह सकता है मुनाफा?

Q3 Results: दलाल स्ट्रीट पर आज 6 फरवरी 2025 को निफ्टी-50 की 6 कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं। इनमें भारती एयरटेल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड शामिल हैं। इसके चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। निवेशकों की भी इन कंपनियों के नतीजों पर खास नजर होगी, क्योंकि इनका प्रदर्शन निफ्टी और सेक्टर-स्पेसिफिक इंडेक्स को प्रभावित कर सकता है।

आईटीसी लिमिटेड अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे गुरुवार 6 फरवरी को जारी करेगी। यह स्टॉक बजट 2025 के बाद से सुर्खियों में है क्योंकि सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया। इसके अलावा कंपनी ने जनवरी 2025 से अपने होटल व्यवसाय को भी अलग कर दिया है, जो इसके वित्तीय प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है। डीमर्जर से जुड़ी एकमुश्त लागत का असर कंपनी के कुल मुनाफे पर पड़ सकता है।

एनालिस्ट्स के मुकाबिक, दिसंबर तिमाही में ITC के विभिन्न बिजनेस सेगमेंट की संभावित ग्रोथ ये रह सकती है-

 

सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ: 3-4%

FMCG रेवेन्यू ग्रोथ: 5-7%

होटल रेवेन्यू ग्रोथ: 12-15%

एग्री रेवेन्यू ग्रोथ: 15-20%

पेपर बिजनेस ग्रोथ: 2-3%

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp)

हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के एक पोल के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 3% और रेवेन्यू 4% बढ़ने की संभावना है। कंपनी के मार्जिन के भी लगभग सपाट रहने का अनुमान जताया गया है। सालाना आधार पर सेल्स वॉल्यूम सामान्य रही है, लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 4% की गिरावट देखी गई। औसत मूल्य वृद्धि (Realisation) सालाना आाधार पर 4% बढ़ने की संभावना है।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britania Industries)

एनालिस्ट्स के बीच कराए पोल के मुताबिक, ब्रिटानिया के डोमेस्टिक वॉल्यूम में दिसंबर तिमाही के दौरान 4-5% की ग्रोथ की संभावना है, लेकिन वैल्यू ग्रोथ सिर्फ 0.5% से 1% के बीच रहने की उम्मीद है। ग्रॉस मार्जिन में 2 फीसदी की गिरावट देखी जा सकती है। मैनेजमेंट की कमेंट्री कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, शहरी मांग, और नई कैटेगरी में विस्तार योजनाओं पर होगी।

भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

एनालिस्ट्स के बीच कराए पोल के मुताबिक, भारती एयरटेल का रुपये में रेवेन्यू 7.1% बढ़ने की संभावना है, जबकि शुद्ध मुनाफा 34.1% बढ़ सकता है। इंडस टावर्स अब पूरी तरह से भारती एयरटेल की सब्सिडियरी बन चुकी है, क्योंकि वोडाफोन ने इसमें अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। इस तिमाही के दौरान, इंडस टावर्स का 42 दिनों का परफॉर्मेंस भारती एयरटेल में शामिल होगा। जुलाई 2024 में किए गए टैरिफ हाइक का असर कंपनी के ARPU (औसत रेवेन्यू प्रति यूजर) पर सकारात्मक रहेगा।

ट्रेंट (Trent)

जनवरी 2025 में निफ्टी का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला स्टॉक ट्रेंट लिमिटेड भी आज शाम अपने नतीजे जारी करेगा। एनालिस्ट्स के बीच कराए पोल के मुताबिक, सालाना आधार पर रेवेन्यू 35% और शुद्ध मुनाफा 40% बढ़ने की संभावना है। हालांकि, इतिहास में तेज ग्रोथ रेट को देखते हुए इस तिमाही में ग्रोथ में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है। कमजोर कंज्यूमर सेंटिमेंट और हाई बेस इफेक्ट स्टॉक पर दबाव बना सकते हैं।

कुल मिलाकर, एनालिस्ट्स को भारती एयरटेल और आईटीसी के लिए मजबूत तिमाही की उम्मीद है। वहीं ब्रिटानिया और ट्रेंट के मार्जिन दबाव में आ सकते हैं। जबकि हीरो मोटोकॉर्प की ग्रोथ सीमित रहने की उम्मीद है।

 

डिस्क्लेमरः  एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के।  यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top