Hexaware Technologies IPO: ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर कार्लाइल ग्रुप के मालिकाना हक वाली हेक्सावेयर टेक्नोलोजिज का पब्लिक इश्यू 12 फरवरी को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड भी तय हो गया है। 8,750 करोड़ रुपये के IPO में 674-708 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगाए जा सकेंगे। लॉट साइज 21 है। IPO 14 फरवरी को बंद होगा। एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह 11 फरवरी को खुलेगा। हेक्सावेयर टेक्नोलोजिज, आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस के साथ ग्लोबल डिजिटल और टेक्नोलॉजी सर्विसेज के कारोबार में है।
IPO में 8,750 करोड़ रुपये के 12.36 करोड़ शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। प्रमोटर CA Magnum Holdings शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी। IPO का खर्च निकालने के बाद IPO से हासिल हुआ पैसा CA Magnum Holdings के पास जाएगा। यह कार्लाइल ग्रुप इंक का हिस्सा है। OFS का साइज पहले 9,950 करोड़ रुपये था। IPO की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 17 फरवरी को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग 19 फरवरी को BSE, NSE पर होगी।
Hexaware Technologies IPO का रिजर्व हिस्सा
IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी ने 90 करोड़ रुपये के शेयर अपने एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व रखे हैं। Hexaware Technologies IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2023-24 में हेक्सावेयर टेक्नोलोजिज का रेवेन्यू लगभग 34 प्रतिशत बढ़कर 10,389.1 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 7,763.1 करोड़ रुपये था। इस बीच शुद्ध मुनाफा लगभग 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 997.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 804.8 करोड़ रुपये था। अप्रैल-सितंबर 2024 में रेवेन्यू 8,871.3 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 853.3 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।