Cummins India Q3 Results, Interim Dividend: BSE 100 में शामिल कमिंस इंडिया (Cummins India) ने बाजार बंद होने के वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने 900% डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कमिंस ने मुनाफा और कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मुनाफे में जहां 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कामकाजी मुनाफा 10 फीसदी बढ़ा है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर दो फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है.
18 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट
कमिंस की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने दो रुपए प्रति शेयर की फेस वैल्यू वाले 27 करोड़ 72 लाख इक्विटी शेयर्स पर 18 रुपए प्रति शेयर (900 फीसदी) के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 14 फरवरी 2025 तय की गई है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 3 मार्च 2025 तक कर दिया जाएगा. 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 558.46 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 498.91 करोड़ रुपए रहा था.
कामकाजी मुनाफे में बढ़ोतरी, 21.8% बढ़ा रेवेन्यू
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कमिंस की कुल आय सालाना आधार पर 2,640.77 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,207.54 करोड़ रुपए हो गई है. तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 2,047.61 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,550.88 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 597.57 करोड़ रुपए रहा है. वहीं, कंपनी का EBITDA मार्जिन 21.2 फीसदी से घटकर 19.4 फीसदी हो गया है. कमिंस का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 21.8% बढ़कर 3,086 करोड़ रुपए हो गया है.
तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कमिंस इंडिया का शेयर BSE पर 2.31% या 66 अंकों की तेजी के साथ 2919.45 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 2.54 % या 72.50 अंक चढ़कर 2,926 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 4,171.90 रुपए और 52 वीक लो 2,291.05 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 16.35% तक टूट चुका है. पिछले एक साल में 24.50% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 81.11 हजार करोड़ रुपए है.