रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि यह पश्चिम बंगाल में निवेश करने का सही समय है। उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में राज्य में रिलायंस का निवेश 20 गुना तक बढ़ा है। पश्चिम बंगाल इनवेस्टमेंट समिट के मौके पर बोलते हुए उन्होंने राज्य के लिए अपने सपने को साझा किया।
मुकेश अंबानी ने इस दशक के आखिर तक पश्चिम बंगाल में 50,000 करोड़ रुपये के नए निवेश का भी ऐलान किया। उनका यह भी कहना था कि इस निवेश से राज्य में 1 लाख नए रोजगार पैदा होंगे। अंबानी ने कहा, ‘यह पश्चिम बंगाल में निवेश करने का सही समय है।’ उन्होंने कहा कि नॉलेज इकोनॉमी के दौर में पश्चिम बंगाल में निवेश के अपने लाभ हैं।
उन्होंने कहा, ‘रिलायंस पिछले दशक में पहले ही 50,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है। इसके अलावा, इस दशक के आखिर तक 50,000 करोड़ रुपये और निवेश किए जाएंगे। हमारा निवेश कई सेक्टरों में होगा, मसलन डिजिटल सर्विसेज, ग्रीन एनर्जी, रिटेल आदि।’अंबानी ने एक बार फिर कहा कि रिलायंस राज्य में इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और यह निवेश बंगाल के कारोबारी परिदृश्य में अहम भूमिका निभाएगा।
मुकेश अंबानी ने इस इलाके में जियो की प्रगति को लेकर भी बात की। उनका कहना था, ‘जियो का नेटवर्क अब पश्चिम बंगाल की 100 पर्सेंट आबादी को कवर करता है। कंपनी फिलहाल भारत में सबसे बेहतरीन AI इंफ्रास्ट्रक्चर बना रही है।’ अंबानी का यह भी कहना था कि AI आधारित डेटा सेंटर 9 महीने में तैयार हो जाएगा।
उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व की भी तारीफ की, जो इस कार्यक्रम में दर्शक के तौर पर मौजूद थीं। अंबानी ने कहा, ‘पूरे भारत में विकास के ऐसे समावेशी और टिकाऊ मॉडल की जरूरत है, ताकि कोई भी भारतीय विकास में पीछे नहीं छूट जाए।’ उन्होंने कहा कि भारत में तेजी से बदले परिदृश्य में बंगाल ग्रोथ और उम्मीद का ठिकाना बनकर उभरा है। उन्होंने कहा, ‘आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद ममता दीदी।’
![](https://jayka.in/wp-content/uploads/2024/12/PicsArt_11-19-03.15.19.jpg)