Company

यस बैंक ने राइट्स इश्यू के जरिये अपनी सब्सिडियरी में किया 149 करोड़ रुपये का निवेश

यस बैंक लिमिटेड ने अपनी सब्सिडियरी यस सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड (YSIL) में राइट्स इश्यू के जरिये 148.71 करोड़ रुपये निवेश किया है। बैंक की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई है। YSIL ने 4 फरवरी 2025 को 10 रुपये वाले 2.5 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। इस पूंजी निवेश से YSIL की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और भविष्य में इसकी ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा।

रिलीज के मुताबिक, इस पूंजी निवेश से बैंक की मार्जिन ट्रेडिंग सुविधाएं भी बढ़ेंगी और क्लाइंट्स के लिए ट्रांजैक्शन संबंधी बाधाएं दूर होंगी। इस ट्रांजैक्शन के बाद YSIL में यस बैंक की शेयरहोल्डिंग बढ़कर 99.28 पर्सेंट हो जाएगी। यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है, जब YSIL को आगे बढ़ने की पूंजी की जरूरत थी। इस कदम से YSIL को स्टॉक एक्सचेंजों के साथ पर्याप्त मार्जिन मेंटेन करने में मदद मिलेगी। साथ ही, इसकी ऑपरेशनल क्षमताओं को भी बढ़ावा मिल सकेगा।

तिमाही नतीजे

यस बैंक ने दिसंबर 2024 तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 164.5 पर्सेंट का मुनाफा दर्ज किया है। बैंक ने अक्टूबर से दिसंबर 2024 की अवधि में 612.27 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह आंकड़ा 231.46 करोड़ रुपये था। वहीं, यस बैंक का नेट NPA तिमाही दर तिमाही आधार पर बिना बदलाव के 0.5 पर्सेंट रहा। साथ ही, ग्रॉस NPA भी तिमाही आधार पर बिना बदलाव के 1.6 पर्सेंट रहा। तिमाही नतीजों में बैंक का स्टैंडअलोन NII सालाना आधार पर 10.2 पर्सेंट बढ़कर 2,224 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही, बैंक का PPOP साल दर साल आधार पर 24.9 पर्सेंट बढ़कर 1,079 करोड़ रुपये हो गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top