Markets

J&K बैंक को मिला ₹16000 करोड़ का GST नोटिस, बैंक की मार्केट वैल्यू से भी डेढ़ गुना ज्यादा, शेयर धड़ाम

J&K Bank Share Price: जम्मू और कश्मीर बैंक को ₹16,000 करोड़ का भारी-भरकम जीएसटी नोटिस मिला है। इस नोटिस में बकाया GST के साथ-साथ जुर्माने की राशि भी शामिल है। खास बात यह है कि जम्मू और कश्मीर बैंक की कुल मार्केट वैल्यू ही करीब 11,300 करोड़ रुपये है। इस खबर के बाद जम्मू-कश्मीर के शेयरों में भी आज गिरावट देखने को मिली।

J&K Bank के शेयर कारोबार के दौरान 3.95% गिरकर 99.26 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में शेयरों ने कुछ नुकसान की भरपाई की और सुबह 11:50 AM के करीब ये 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 101.35 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। बैंक का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन फिलहाल करीब 11,273.91 करोड़ रुपये है।

बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी कि उसे 4 फरवरी 2025 को जम्मू के सेंट्रल GST कमीश्नरेट के ज्वाइंट कमिश्नर से 81,30,66,42,768 रुपये (आठ हजार एक सौ तीस करोड़ छियासठ लाख बयालीस हजार सात सौ अड़सठ रुपये मात्र) के GST भुगतान करने का नोटिस मिला है। इसके अलावा बैंक पर इतने ही राशि, 81,30,66,42,768 रुपये (आठ हजार एक सौ तीस करोड़ छियासठ लाख बयालीस हजार सात सौ अड़सठ रुपये मात्र) का पेनाल्टी भी लगाया गया है।

 

J&K बैंक ने बयान में इस GST नोटिस का उसके वित्तीय, ऑपरेशनल या दूसरे कारोबारी गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगी।

J&K बैंक का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 532 करोड़ रुपये रहा था, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 421 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) दिसंबर तिमाही में 4.04 फीसदी रहा और इसमें तिमाही आधार पर 0.14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

 

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top