Force Motors Stock Price: फोर्स मोटर्स के शेयरों में 5 फरवरी को 10 प्रतिशत तक का शानदार उछाल दिखा। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 6459.00 रुपये पर खुला और फिर 7057.95 रुपये के हाई तक गया। फोर्स मोटर्स ने जनवरी महीने का सेल्स डेटा जारी किया है। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल जनवरी में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 20.34 प्रतिशत बढ़कर 3,597 यूनिट रही। इस बिक्री में स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स, लाइट कमर्शियल व्हीकल्स, यूटिलिटी व्हीकल्स और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री शामिल है।
एक साल पहले कुल बिक्री 2,989 यूनिट थी। फोर्स मोटर्स की देश के अंदर बिक्री सालाना आधार पर 39.27 प्रतिशत बढ़कर 3,493 यूनिट रही। जनवरी 2024 में घरेलू बिक्री 2,508 यूनिट रही थी। दूसरी ओर एक्सपोर्ट एक साल पहले के मुकाबले 78.37 प्रतिशत घटकर 104 यूनिट रह गया। जनवरी 2024 में कंपनी ने 481 व्हीकल्स एक्सपोर्ट किए थे। फोर्स मोटर्स ट्रैक्टरों की बिक्री 31 मार्च 2024 के बाद से बंद कर चुकी है।
एक साल में Force Motors का शेयर 68 प्रतिशत चढ़ा
बीएसई के डेटा के मुताबिक, फोर्स मोटर्स का शेयर पिछले एक साल में 68 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 6 महीनों में कीमत 19 प्रतिशत नीचे आई है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 61.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बंपर खरीद से कंपनी का मार्केट कैप 9000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। शेयर ने बीएसई पर 52 वीक का हाई 10,272.65 रुपये 29 अप्रैल 2024 को देखा था। 52 वीक का लो 3,990.10 रुपये 9 फरवरी 2024 को दर्ज किया गया।
10 फरवरी को सामने आएंगे दिसंबर तिमाही के नतीजे
फोर्स मोटर्स 10 फरवरी 2025 को बोर्ड की मीटिंग के बाद अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेगी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,941.20 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 140.68 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 106.77 करोड़ रुपये दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2024 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 6,991.65 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 401.68 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 304.86 करोड़ रुपये रही।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।