Markets

Asian Paints पर ब्रोकरेज ने कहा- शहरी क्षेत्र में दो तिमाही बाद आयेगी तेजी,घटाया टारगेट, स्टॉक 4% से ज्यादा टूटा

Asian Paints Share Price: भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स लिमिटेड का तिमाही रिजल्ट विश्लेषकों को प्रभावित करने में नाकामयाब रहा। इसकी वजह से अधिकांश ने अपनी मंदी की कॉल को बरकरार रखा या अपने तेजी के टारगेट में कटौती की है। एशियन पेंट्स ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में शुद्ध मुनाफे में 23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,128 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। त्योहारी सीजन की कमजोर मांग के कारण कंपनी का मुनाफा घट गया। पेंट निर्माता कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 1,475 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

रेवन्यू में भी दिखी गिरावट

Q3FY25 में कंपनी का रेवन्यू 6 प्रतिशत घटकर 8,549 करोड़ रुपये हो गया। जबकि Q3FY24 में यह 9,103 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही में एशियन पेंट्स के रेवन्यू में लगातार चौथी तिमाही में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, मैनेजमेंट को उम्मीद है कि अगली कुछ तिमाहियों में रेवन्यू वृद्धि लौटेगी

कमजोर त्योहारी सीजन और शहरी मांग में कमी के परिणामस्वरूप दिग्गज पेंट्स कंपनी की मांग में कमी देखी गई। हालांकि ऑपरेटिंग मार्जिन में तिमाही आधार पर सुधार हुआ लेकिन वार्षिक आधार पर, वितरण खर्च में वृद्धि के कारण मार्जिन पर असर देखने को मि6गी। इसके साथ नये तरीके और ग्राहकों को बेहतर उपलब्ध कराने पर फोकस करेगी। वहीं आगे चलकर वॉल्यूम ग्रोथ सिंगल डिजिट में होने की संभावना है। जबकि EBITDA मार्जिन 18-20 प्रतिशत होने की संभावना है। कच्चे माल की कीमतों में कुछ नरमी का अनुमान है।

गोल्डमैन की बिकवाली की राय, नुवामा ने घटाया टारगेट

अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक पर 2,275 रुपये के लक्ष्य के साथ अपनी ‘बिक्री’ की कॉल बरकरार रखी है। उनके मुताबिक निकट अवधि में मांग कम रहने की आशंका है। इसके अलावा, पेंट्स के कारोबार में प्रतिस्पर्धात्मक तीव्रता बढ़ने की संभावना है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ ने कहा कि ग्राहकों द्वारा डाउनट्रेडिंग के साथ-साथ डिमांड आउटलुक भी कमजोर बना हुआ है। जिसके कारण प्रतिकूल प्रोडक्ट मिक्स देखने को मिला है। इसका ग्रामीण आउटलुक मजबूत बना हुआ है, लेकिन शहरी क्षेत्र में दो और तिमाहियों के बाद ही तेजी आएगी। ब्रोकरेज ने अपनी ‘खरीद’ रेटिंग बरकरार रखी, लेकिन अपने एस्टीमेट्स और टारगेट प्राइस को 3,185 रुपये से घटाकर 3,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

आज सुबह के कारोबार में स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। सुबह 9.29 के दौरान एशियन पेंट्स का स्टॉक 4.45 प्रतिशत या 102 रुपये गिर कर 2252.05 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top