Stocks to Watch: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्रेड वार को लेकर नरमी के चलते मार्केट में आज भी ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1397.07 प्वाइंट्स यानी 1.81% के उछाल के साथ 78583.81 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.62% यानी 378.20 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 23739.2 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आए हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है। इसके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रखें नजर
टाइटन का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹1,053 करोड़ से गिरकर ₹1,047 करोड़ पर आ गया। यह गिरावट गोल्ड इंपोर्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में कटौती के चलते इंवेंटरी लॉस के चलते आई जिससे कंपनी का मार्जिन भी प्रभावित हुआ।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर रेलिगेयर एंटरप्राइजेज ₹19.5 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹43.08 करोड़ के घाटे में आ गई। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 10% उछलकर ₹1,664 करोड़ पर पहुंच गया।
कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CC) इस वित्त वर्ष 2025 में प्रति शेयर 3.25 रुपये का तीसरा डिविडेंड बांट रही है। इस डिविडेंड को हासिल करने के लिए आज शेयरों की खरीदारी का आखिरी मौका है यानी कि आज अगर खरीद लेते हैं तो डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा मुनाफा हासिल कर सकते हैं। यह खाते में 18 फरवरी तक क्रेडिट होगा। दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू में गिरावट और सुस्त ईबीआईटीडीए के बावजूद इसका मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर ₹366.7 करोड़ पर पहुंच गया था।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा पावर का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹953 करोड़ से बढ़कर ₹1030 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी ₹146.51 अरब से उछलकर ₹154 अरब पर पहुंच गया। कंपनी की योजना इस तिमाही 300 मेगावाट की टॉपकॉन सेल लाइन शुरू करने की है और यह दूसरे राज्यों में भी पावर डिस्ट्रीब्यूशन के मौके तलाश रही है। इसके अलावा कंपनी छोटे मॉड्यूलर न्यूक्लियर रिएक्टर्स सेटअप करने पर विचार कर रही है।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर गांधार ऑयल रिफाइनरी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹47.3 करोड़ से गिरकर ₹19.3 करोड़ और रेवेन्यू ₹11 अरब से ₹10 अरब पर आ गया। इसके अलावा कंपनी ने गांधार शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स के साथ विलय की एक योजना पेश किया है।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर जेजी केमिकल्स का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹10.2 करोड़ से उछलकर ₹16.97 करोड़ और रेवेन्यू ₹1.6 अरब से ₹2.09 अरब पर पहुंच गया।
व्हर्लपूल ऑफ इंडिया का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹28 करोड़ से उछलकर ₹44 करोड़ और रेवेन्यू ₹15.26 अरब से ₹17 अरब पर पहुंच गया।
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹2.2 अरब से गिरकर ₹51.5 करोड़ और रेवेन्यू ₹36.9 अरब से ₹36.74 अरब पर आ गया। इसके अलावा कंपनी ने ट्रील मोबिलिटी सॉल्यूशंस में अपनी हिस्सेदारी ₹10 करोड़ में 26 फीसदी से 66 फीसदी बढ़ाने को मंजूरी दी है।
बिड़ला कॉरपोरेशन का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹1.1 अरब से गिरकर ₹31.2 करोड़ और रेवेन्यू ₹23.1 अरब से ₹22.57 अरब पर आ गया। इसके अलावा कंपनी ने बिड़लापुर में स्थित पीवीसी फ्लोरिंग प्लांट को बंद करने की मंजूरी दी है।
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹27.15 करोड़ से उछलकर ₹31.4 करोड़ और रेवेन्यू ₹2.9 अरब से ₹3.23 अरब पर पहुंच गया।
टोरेंट पावर का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹3.60 करोड़ से उछलकर ₹4.76 करोड़ और रेवेन्यू ₹63.66 अरब से ₹64.99 अरब पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी ने 14 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
आजाद इंजीनियरिंग का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹16.8 करोड़ से उछलकर ₹24.3 करोड़ और रेवेन्यू ₹89.2 करोड़ से ₹119 करोड़ पर पहुंच गया।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर एवरेट इंडस्ट्रीज कंसालिडेटेड लेवल पर ₹81 लाख के मुनाफे से ₹15.5 करोड़ के घाटे में आ गई। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू ₹3.52 अरब से उछलकर ₹3.7 अरब पर पहुंच गया।
जेबी केमिकल्स एंड फार्मा का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹134 करोड़ से उछलकर ₹162 करोड़ और रेवेन्यू ₹8.44 करोड़ से ₹9.60 करोड़ पर पहुंच गया।
मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹148 करोड़ से गिरकर ₹5.60 करोड़ पर आ गया और रेवेन्यू भी ₹123.56 अरब से ₹89 अरब पर आ गया। इसके अलावा कंपनी ने एक्सिस मैक्स लाइफ के लिस्टिंग के रोडमैप को भी मंजूरी दी है लेकिन अभी इस लिस्टिंग को नियामकीय मंजूरी लेनी है। एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की योजना नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए ₹13 अरब जुटाने की है।
लेमनट्री होटल्स का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹35.4 करोड़ से उछलकर ₹62.5 करोड़ और रेवेन्यू ₹2.89 अरब से ₹3.6 अरब पर पहुंच गया।
एक रेक्टिफिकेशन ऑर्डर के जरिए आदित्य बिड़ला कैपिटल पर टैक्स डिमांड बढ़कर ₹184 करोड़ हो गई है।
दिग्गज दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प पर टैक्स डिपार्टमेंट ने ₹456 करोड़ का भारी-भरकम टैक्स पेनाल्टी लगाया है।
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को ₹404 करोड़ के एक प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है।
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी ने आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹1400 करोड़ से कर्ज हल्का किया है और कंसालिडेट लेवल पर अब इसका नेट कर्ज घटकर ₹1736.64 करोड़ पर आ गया है। इसके अलावा वेटेड एवरेज इंटेरेस्ट रेट घटकर सालाना 8.02 फीसदी पर आ गया है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ को ₹492-₹492 करोड़ के दो टैक्स डिमांड ऑर्डर मिले हैं।
सन फार्मा को ₹160 करोड़ के टैक्स डिमांड ऑर्डर मिले हैं।
यूनाइटेड स्पिरिट्स को वित्त वर्ष 2014-15 के टैक्स एसेसमेंट को रिवाइज करने का ऑर्डर मिला है। कंपनी पर टैक्स देनदारी ₹147 करोड़ बढ़ गई है।
प्रोटीन ईजीओवी टेक के शेयर 6 फरवरी को एनएसई पर लिस्ट होंगे। बीएसई पर यह 13 नवंबर 2023 को ही लिस्ट हो गई थी।
दीप इंडस्ट्रीज ने ऐलान किया है कि इसे कांडला एनर्जी के अधिग्रहण के लिए अहमदाबाद में स्थित नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मंजूरी मिल गई है।