Railway PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने बड़ी जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रेलवे पीएसयू आरवीएनएल को ईस्ट कोस्ट रेलवे से 404.4 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर हासिल हुआ है. बता दें कि रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) रिकॉर्ड हाई से 38% नीचे ट्रेड कर रहा है. शेयर मंगलवार (3 फरवरी) को 1.73% गिरकर 400.20 रुपये पर बंद हुआ है.
RVNL Order: ₹404 का ऑर्डर मिला
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सरकारी रेलवे कंपनी RVNL 404.4 करोड़ रुपये की रोड डबलिंग प्रोजेक्ट के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे से लेटर ऑफ असेप्टेंस (LOA) मिला है. फाइलिंग में कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट में टिकरी और भालुमास्का स्टेशनों के बीच पहुंच मार्ग बनाने, प्रोटेक्शन वर्क और अन्य जुड़े काम शामिल हैं. RVNL ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के 30 महीने की समय-सीमा के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.
रेलवे पीएशयू ने यह ऑर्डर मिलने की घोषणा भारत संचार निगम लिमिटेड से मिडिल-माइल नेटवर्क विकास के लिए 3,622 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के कुछ दिनों बाद की है. इससे पहले दिसंबर में, आरवीएनएल (RVNL) को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से 270 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिला था. आरवीएनएल ने अभी तक दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी नहीं किए हैं.
RVNL Share
रेलवे पीएसयू स्टॉक का 52 वीक हाई 647 रुपये है, जो इसने 15 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 213 रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीने शेयर 32 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. हालांकि, बीत एक साल में शेयर में 36 फीसदी का उछाल आया है. पिछले 2 वर्ष में शेयर ने 453% और बीते 3 वर्ष में 10140% का शानदार रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)